बिहार (पटना): बिहार में महागठबंधन ने 20 अक्टूबर को चार विधानसभा सीटों पर आगामी उपचुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की.
रौशन कुमार मांझी को इमामगंज से, विश्वनाथ कुमार सिंह को बेलागंज से, अजीत कुमार सिंह को रामगढ़ से और राजू यादव को तरारी से उम्मीदवार बनाया गया है.
असम, बिहार, छत्तीसगढ़ सहित 15 राज्यों में उपचुनाव होने वाला है
उपचुनाव 15 राज्यों- असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में होने वाला है.
यह घोषणा राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई, जिसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता शामिल हुए.
चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव की घोषणा की
इससे पहले 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की नौ सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट सहित 48 विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव की घोषणा की थी.
जहां 47 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा.
बिहार उपचुनाव के लिए महागठबंधन प्रत्याशियों की सूची। @yadavtejashwi pic.twitter.com/FXztR3WAbA
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 20, 2024
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा उपचुनाव होंगे और मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी, मझावां और शीशामऊ सीटें हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर पिछले सप्ताह 20 मिसाइलों, 800 हवाई बमों और 500 ड्रोनों से हमला किया गया: वलोडिमिर ज़ेलेंस्की