पंचायत वेब सीरीज हिंदी के बाद अब तमिल में भी आने को तैयार, अभिनेता अभिषेक बने हैं 'सचिव जी'

    2018 में प्राइम वीडियो पर लॉन्च होने के बाद से ही पंचायत खूब पसंद की गई. सीज़न 2 ने तो 2023 में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहली बार बेस्ट वेब सीरीज़ (ओटीटी) का अवार्ड जीता था.

    पंचायत वेब सीरीज हिंदी के बाद अब तमिल में भी आने को तैयार, अभिनेता अभिषेक बने हैं 'सचिव जी'
    तमिल में आने वाली सीरीज का पोस्टर | Photo- @CinemaRareIN के हैंडल से.

    नई दिल्ली : हिंदी में देश ही नहीं, विदेशों में सराही गई पंचायत वेब सीरीज को अब तमिल भाषा में बनाने का फैसला किया गया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर इसके तीनों सीजन को भूरपूर प्यार मिला. लिहाजा अब इसे तमिल में लाने का फैसला किया है.

    इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. 

    यह भी पढे़ं : 'बेटी कहता था और रेप करता था, मुझसे बच्चा भी चाहता था', जानें तमिल अभिनेत्री ने क्या-क्या किए खुलासे

    सचिव की भूमिका में अभिनेता अभिषेक होंगे

    तमिल पंचायत का नाम थलाइवेटियान पालयम रखा गया है. तमिल में अभिनेता इस सीरीज के चर्चित भूमिका 'सचिव जी' के रोल में अभिषेक कुमार होंगे. 

    इसके अलावा चेतन कादंबी, देवदर्शिनी, नियाथी, आनंद सामी और पॉल राज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. तमिल में थलाइवेटियान पालयम का को नागा ने डायरेक्ट किया है.

    यह वेब सीरीज को टीवीएफ के बैनर तले बनाई जा रही है.

    20 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने को तैयार

    थलाइवेटियान पालयम 20 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

    2018 में प्राइम वीडियो पर लॉन्च होने के बाद से ही पंचायत खूब पसंद की गई. सीज़न 2 ने तो 2023 में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहली बार बेस्ट वेब सीरीज़ (ओटीटी) का अवार्ड जीता था.

    पंचायत का सीजन 3 रिलीज होने के बाद से ही अभी तक देश-दुनिया दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है. सीरीज की तीनों सीजन में IMDb ने इसे 10 में से 9  रेटिंग दी है और इसे अपनी सीधी-सादी कहानी, मजेदार और दिल छू लेने वाले पलों और बेहतरीन एक्टिंग के लिए दुनियाभर के क्रिटिक्स और दर्शकों ने सराहा है.

    इसमें किरदार में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, विश्वपति सरकार, फैज़ल मलिक और चंदन रॉय अहम रहे हैं.

    यह भी पढे़ं : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारेंगे महेश भट्ट, विनय भारद्वाज- टीज़र आउट

    भारत