हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारेंगे महेश भट्ट, विनय भारद्वाज- टीज़र आउट

    'मैडम सपना', हरियाणा की सड़कों से लेकर कांस के चमकते रेड कार्पेट तक सपना चौधरी की ज़िंदगी के संघर्षों, उनके सपनों और अडिग साहस की दिलचस्प कहानी होगी.

    हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारेंगे महेश भट्ट, विनय भारद्वाज- टीज़र आउट
    हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और डायरेक्टर निर्माता महेश भट्ट, विनय भारद्वाज | Photo- Bharat 24

    मुंबई : फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट और विनय भारद्वाज व रवीना ठाकुर हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी की कहानी 'मैडम सपना' के नाम से बड़े पर्दे पर लेकर आएंगे. वह दिखाएंगे कि हरियाणा की चुनौतीपूर्ण ज़मीन से कान्स के ग्लैमरस रेड कार्पेट तक सफर तय करने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर सपना चौधरी की जिंदगी प्रेरणा देने वाली है.

    'मैडम सपना' नाम से इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा. यह वही स्टूडियो है जिसने सोनी लिव पर महेश भट्ट के शो 'पहचान' और खेल-ड्रामा फिल्म 'हुकुस-बुकुस' (जिसमें दार्शिल सफारी और अरुण गोविल ने अभिनय किया है) जैसी सराहनीय प्रोजेक्ट पेश किए हैं.

    यह भी पढे़ं : 'बेटी कहता था और रेप करता था, मुझसे बच्चा भी चाहता था', जानें तमिल अभिनेत्री ने क्या-क्या किए खुलासे

    हरियाणा की सड़कों से कॉन्स कार्पेट तक का सफर दिखाएंगे

    'मैडम सपना' (https://youtu.be/C3N4enttPok) हरियाणा की सड़कों से लेकर कांस के चमकते रेड कार्पेट तक का सपना चौधरी का प्रेरणादायक सफर पेश करेगी. यह फिल्म उनकी ज़िंदगी के संघर्षों, उनके सपनों और उनके अडिग साहस की दिलचस्प कहानी होगी. यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना करते हुए अपनी पहचान बनाई.

    महेश भट्ट ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में कहा, “सपना चौधरी की कहानी केवल एक महिला की निजी जीत की कहानी नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता को भी दिखाता है. यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी अलग पहचान बनाने की हिम्मत रखती है.”

    सपना चौधरी का सफर यूनीक है : विनय भारद्वाज

    फिल्म निर्माता विनय भारद्वाज ने कहा कि एक छोटे से आर्केस्ट्रा डांसर बनीं सपना चौधरी का सफर यूनीक है. हमें उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने का मौका मिला है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. सपना की हरियाणा के एक छोटे से गांव की ऑर्केस्ट्रा डांसर से लेकर राष्ट्रीय आइकॉन बनने तक की यात्रा यूनीक है. यह फिल्म हरियाणवी संस्कृति, संगीत और वहां की जीवंतता का एक जश्न होगी." 

    फिल्म में हरियाणवी संगीत और डांस की शानदार दुनिया को दिखाया जाएगा, जिसमें "लौंडा डांस" और ऑर्केस्ट्रा डांसर की रंगीन जीवनशैली का दिलचस्प तरीके से पेश किया जाएगा. 'मैडम सपना' फिल्म हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उसकी अनोखी परंपराओं का जश्न होगी.

    शाइनिंग स्टूडियोज ऐसे कई प्रोजेक्ट लाए हैं सामने

    शाइनिंग सन स्टूडियोज ने हमेशा से ऐसे प्रोजेक्ट लाए हैं जो दर्शकों के दिलों को छू जाते हैं, और 'मैडम सपना' भी इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा.

    'मैडम सपना' की यह घोषणा स्टूडियो की ऐसी कहानी को दिखाने प्रतिबद्धता को सामने लाता है. यह फिल्म दर्शकों को हरियाणा की मिट्टी की सुगंध, उसकी जीवंतता और सपने देखने वाली महिलाओं की अद्भुत यात्रा से रूबरू कराएगी.

    यह भी पढे़ं : हरियाणा चुनाव : BJP उम्मीदवार बने लीला राम गुज्जर समेत नेताओं ने CM सैनी को सराहा, बताया साफ दिल वाला

    भारत