नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिल्ली बुलाया गया है. ऐसा माना जा रहा है भाजपा उम्मीदवारों के नाम जल्द फाइनल हो सकते हैं, जल्दी ही नामों की सूची सामने आ सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, राज्य चुनाव के लिए अभी तक भाजपा अपने उम्मीदवारों का नाम फाइनल नहीं कर पाई है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद और पीएम मोदी की अंतिम सहमति के बाद ये नाम सामने आ सकते हैं.
मीडिया से बातचीत में हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने जल्द ही पार्ट के प्रत्याशियों की सूची आने की बात कही. बीती रात भी चंडीगढ़ में कई नामों पर चर्चा की गई थी. जल्द ही नाम सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें : कंगना की फिल्म इमरजेंसी को सर्टिफिकेट देने का आदेश नहीं दे सकता, अगली सुनवाई 19 सितंबर को : बॉम्बे HC
कई विधायकों को अपनी नाम कटने का सता रहा डर
उधर, राज्य में कई भाजपा नेताओं को अपना टिकट कटने का डर सता रहा है. वे दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. मंगलवार को शाम को बवानी खेड़ा दावा ठोक रहे सुरेश ओड केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचे थे. वहीं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे. वह भी दावेदार हैं. वह बादशाहपुर से टिकट चाह रहे हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक सूची वायरल हुई थी. जिसमें नायब सिंह सैनी, गोपाल कांडा, सावित्री जिंदल समेत 23 लोगों के नाम देखे गए. हालांकि पार्टी इस सूची को फेक बताया था.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होंगे चुनाव, नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे
वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के साथ 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
भारतीय जनता पार्टी 10 साल से हरियाणा में सरकार में हैं. तीसरी बार सरकार बनाने के इरादे से वह पूरी कवायद में लगी हुई है.
दूसरी तरफ, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की कवायद भी चल रही है. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी से के साथ गठबंधन में है.
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का गठबंधन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ है.
यह भी पढे़ं : अब कोलकाता के फाइव स्टार होटल में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया, 2 आरोपी अरेस्ट