नई दिल्ली/कोलकाता : अब पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल में महिला के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह घटना एक पार्टी के दौरान हुई. मामले में पुलिस ने दो लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक दिल्ली का रहने वाला है.
गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं. एक दिन पहले ममता सरकार इस मामले को लेकर अपराजिता एंटी रेप बिल भी लेकर आई है, लेकिन महिलाओं से बदसलूकी का मामला रुक नहीं रहा है.
यह भी पढे़ं : राहुल गांधी से मिले ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया- लड़ सकते हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव
3 सितंबर को रात 11.50 पर घटी घटना
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 3 सितंबर को 11.50 पर हुई. लेकिन शिकायत मिलते ही पुलिस ने घटना तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला ने ये दी है शिकायत
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला ने बताया है कि आरोपी ने उसके साथ और उसकी बहन से छेड़छाड़ की. उन लोगों ने उन्हें गलत तरीके से छुआ. रोकने पर उन लोगों ने धमकी दी और गंभीर नतीजे भुगतने को कहा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के पीतमपुरा 60 साल के अरुण कुमार और कोलकाता के 43 साल के रिंकू गुप्ता के रूप में हुई है.
वहीं पुलिस सूत्र का कहना है कि आरोपी अरुण कुमार फाइव स्टार होटल में ठहरे थे और दूसरा आरोपी उनसे मिलने होटल परिसर में आया था. दोनों वहां पार्टी में शामिल हुए, जहां पर छेड़छाड़ का ये मामला सामने आया है.
राज्य की विधानसभा में एंटी रेप बिल हुआ है पारित
वहीं यह घटना उस दिन हुई जिस दिन पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर बलात्कार विरोधी बिल पारित किया और जिसे सभी पार्टियों ने समर्थन दिया. इस बिल का नाम 'अपराजिता महिला और बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून और संशोधन) 2024' है.
फाइव स्टार होटल में महिला से छेड़छाड़ पर बड़ा सवाल
इस घटना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि यह फाइव स्टार होटल में हुई है. इन होटलों में प्रतिष्ठित लोग जाते हैं और माना जाता है कि वह पढ़े-लिखे और सुविधा सपन्न लोग हैं. यह भी माना जाता है कि वे देश के मुद्दों और खास कर महिला सुरक्षा को लेकर काफी सचेत होंगे.
फिलहाल, महिला सुरक्षा देश में एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. सरकार और समाज को मिलकर इस पर कदम उठाने ही होंगे.
यह भी पढे़ं : J&K चुनाव ऐतिहासिक होंगे- परिवार की पार्टियों से लोग तंग, BJP बनाएगी सरकार : पार्टी प्रभारी राम माधव