राजस्थान के दौसा में 35 फीट नीचे गिरी बच्ची को 18 घंटे के ऑपरेशन के बाद बचाया गया, SP ने जताई खुशी

    एनडीआरएफ के योगेश कुमार ने कहा कि बच्ची 28 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी और उसे बचाने के लिए बगल में समानांतर रास्ता बनाया गया था. वहीं एसपी ने खुशी जताई है.

    राजस्थान के दौसा में 35 फीट नीचे गिरी बच्ची को 18 घंटे के ऑपरेशन के बाद बचाया गया, SP ने जताई खुशी
    बोरवेल से निकालने के बाद गोंद में बच्ची को लिए हुए पुलिस अधिकारी और साथी बचाव दल | Photo- ANI

    दौसा (राजस्थान) : दौसा में 35 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 2 साल की बच्ची के 18 घंटे बाद बुधवार को, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने गुरुवार को बच्ची को सफलतापूर्वक बचा लिया.

    बचाव के बाद बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    यह भी पढे़ं : 'फेल प्रोडक्ट को चमकाने की कोशिश'- राहुल को लेकर कांग्रेस-BJP में लेटर वार, अब नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र

    एसपी ने कहा- बहुत मुश्किल काम था, टीमों की तारीफ की

    एसपी रंजीता शर्मा ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की बदौलत बच्ची का बचाव अभियान सफल रहा.

    एसपी ने कहा, "हमें बेहद खुशी है कि 18 घंटे के बचाव अभियान के बाद हम बोरवेल से बच्ची को निकालने में सफल रहे. यह वाकई बहुत मुश्किल काम था, लेकिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की मदद से हम इसमें सफल रहे. बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने यह संभव बनाया."

    एनडीआरएफ के योगेश कुमार ने कहा कि बच्ची 28 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी और उसे बचाने के लिए बगल में समानांतर रास्ता बनाया गया था.

    उन्होंने कहा, "बच्ची 28 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी और उसे बचाने के लिए समानांतर रास्ता बनाया गया था. हम 21 फीट की गहराई पर उसके सैंडल तक पहुंचे और पहली बार में ही सफल हो गए. उसकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया गया. बारिश के कारण बचाव अभियान में उम्मीद से ज्यादा समय लगा. एनडीआरएफ के कुल 30 लोग और एसडीआरएफ के 10 लोग बचाव अभियान में लगे थे."

    बारशि की वजह से बचाव काम में आईं मुश्किलें

    इससे पहले आज, जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि टीमें लड़की को बचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं, लेकिन बारिश के कारण बचाव अभियान चलाना मुश्किल हो गया है.

    "हम लड़की को बोरवेल से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमने समानांतर और हॉरिजेंटल दोनों तरह से खुदाई की है. लगातार बारिश के कारण बचाव अभियान चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन हम अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं."

    लड़की बुधवार को दौसा के बांदीकुई इलाके में एक खुले बोरवेल में गिर गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया.

    यह भी पढे़ं : फेड की ब्याज दरों में कटौती- भारतीय सेंसेक्स, निफ्टी की उम्मीदों को लगे पंख, अमेरिकी शेयर बाजार लुढ़के

    भारत