महवश की सीरीज देख चहक उठे चहल, स्टोरी डालकर बांधे तारीफों के पुल; क्या सच में कर रहे डेट?

    क्रिकेट के मैदान में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे चहल का नाम अब आरजे महवश से जोड़ा जा रहा है, जिनके साथ उन्हें पिछले कुछ महीनों में कई बार साथ देखा गया है.

    Yuzvendra Chahal Praise RJ Mahvash for her new series
    Image Source: Social Media

    क्रिकेट के मैदान में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाले युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे चहल का नाम अब आरजे महवश से जोड़ा जा रहा है, जिनके साथ उन्हें पिछले कुछ महीनों में कई बार साथ देखा गया है. यही वजह है कि फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स लगातार दोनों को लेकर कयास लगा रहे हैं.

    चहल और महवश की बढ़ती नजदीकियां

    युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव के बाद से आरजे महवश के साथ उनकी नजदीकियां लोगों की नजरों से छुप नहीं पाईं. दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया, जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई. हालांकि इन खबरों से आरजे महवश कुछ हद तक असहज भी नजर आईं, लेकिन चहल ने इन अटकलों के बीच अपनी दोस्ती को मजबूत बनाए रखने का संकेत दिया है.

    सोशल मीडिया पर खास स्टोरी से फिर बढ़ी चर्चाएं

    हाल ही में युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक खास क्लिप शेयर की, जिसमें आरजे महवश नजर आ रही हैं. इस स्टोरी में उन्होंने महवश को टैग किया और एक ब्लू हार्ट इमोजी भी जोड़ा. आमतौर पर नीला दिल भरोसे, ईमानदारी और मजबूत कनेक्शन का प्रतीक माना जाता है. जिस वेब सीरीज की क्लिप शेयर की गई है, उसे IMDb पर 8.6 की शानदार रेटिंग मिली है. अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में महवश के अलावा प्रतीक यादव, आशीष राघव और मिहिर आहूजा भी नजर आते हैं.

    क्या सिर्फ दोस्ती या कुछ और?

    जहां चहल सोशल मीडिया के जरिए अपने जज़्बात जाहिर करते दिख रहे हैं, वहीं महवश ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस पोस्ट को चहल की ओर से एक भावनात्मक संकेत मान रहे हैं. हालांकि अब तक किसी भी पक्ष ने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

    यह भी पढ़ें: मिशन ‘ऑपरेशन खुकरी’ में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, बनेंगे 233 जवानों को कैद से छुड़ाने वाले जांबाज मेजर