क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया, क्या कपल के रिश्ते का हो गया The End?

    युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कथित तौर पर शादी के करीब चार साल बाद तलाक लेने वाले हैं.

    Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma unfollow divorce
    क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा | Photo shared by Dhanashree Verma

    नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा कथित तौर पर शादी के करीब चार साल बाद तलाक लेने वाले हैं. इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद उनके रिश्ते को लेकर कई अफहवाहें भी उड़ने लगी हैं.

    रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल ने अपने अकाउंट से धनश्री के साथ सभी तस्वीरें हटा दी हैं, जिससे तलाक की अफवाहों को और बल मिला है.

    क्या तलाक लेने वाले हैं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा?

    यह पहली बार नहीं है जब उनकी शादी की अफवाहें सामने आई हैं. 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' हटा दिया था. लगभग उसी समय चहल ने एक सीक्रेट मैसेज पोस्ट किया, “नया जीवन लोड हो रहा है.” इससे दोनों के अलग होने की अपवाहें तेज हो गईं. उस समय चहल ने अफवाहों को खारिज कर दिया और फैंस से गलत जानकारी न फैलाने का आग्रह किया. 

    दिसंबर 2020 में गुड़गांव में एक प्राइवेट प्रोग्राम में शादी के बंधन में बंधने वाले इस जोड़े ने अपनी लव स्टोरी पब्लिक रूप से शेयर की थी, जिसके बाद ये जोड़ी फैंस की पसंदीदा बन गई थी. डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 पर धनश्री ने खुलासा किया कि महामारी के दौरान उनके रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई.

    धनश्री से कैसे मिले थे युजवेंद्र चहल?

    धनश्री ने कहा था, “लॉकडाउन के दौरान युजी ने मेरे वीडियो देखने के बाद फैसला किया कि वह डांस सीखना चाहते हैं. उसने मुझसे संपर्क किया और मैं उसे सिखाने के लिए तैयार हो गई. उनकी प्यारी लव स्टोरी ने फैंस को काफी पसंद आई थी, लेकिन अब उनके अलग होने की अफवाहों के बाद सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ट्रेंड कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः 'पिछले 10 सालों में AAP ने केवल घोटाले किए', BJP नेता शहजाद पूनावाला का हमला

    भारत