'पिछले 10 सालों में AAP ने केवल घोटाले किए', BJP नेता शहजाद पूनावाला का हमला

    शहजाद पूनावाला ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने का वादा करने के बावजूद पार्टी पिछले एक दशक में हर जगह घोटालों में उलझी रही है.

    AAP only committed scams BJP Shehzad Poonawalla alleges
    शहजाद पूनावाला | Photo: ANI

    नई दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार से लड़ने का वादा करने के बावजूद पार्टी पिछले एक दशक में हर जगह घोटालों में उलझी रही है. उन्होंने गरीबों की सेवा करने की बजाय अपने हितों को प्राथमिकता देने के लिए आप की आलोचना की और पार्टी पर अपने फायदे के लिए दिल्ली के संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. 

    'पिछले 10 सालों में कुशासन इस हद तक पहुंच गया...'

    उन्होंने कहा, "पिछले 10 सालों में कुशासन इस हद तक पहुंच गया है कि भ्रष्टाचार से लड़ने का वादा करने वाली पार्टी (आप) ने हर जगह सिर्फ घोटाले किए हैं. गरीबों की सेवा करने की बजाय दिल्ली के संसाधनों को 'बापदा' मानने वाली पार्टी आज सचमुच 'आपदा' बन गई है." इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं, उन्होंने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है."

    पीएम मोदी ने क्या कहा था?

    पीएम मोदी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला और कहा, "पिछले 10 सालों में दिल्ली 'आपदा' से घिरी हुई है. अन्ना हजारे को आगे रखकर कुछ 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया है. 'आप आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है.'

    प्रधानमंत्री ने कहा, "पिछले 10 सालों से दिल्ली में सत्ता में रहने वालों ने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है." प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार को दिया जा रहा पैसा पूरी तरह से खर्च नहीं किया गया है. 

    ये भी पढ़ेंः पूर्वोत्तर रेलवे ने महाकुंभ के लिए बनाए 80 विशेष कोच, पहली बार QR कोड से ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

    भारत