Nothing Phone Free: अगर आप भी नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं और Nothing ब्रांड के फैन हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने अपने फैंस के लिए एक खास सरप्राइज पेश किया है. कंपनी ने फ्री में Nothing Phone जीतने का मौका देने वाला एक अनोखा कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है, जिसमें विजेता का चयन एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म पर मौजूद AI टूल ‘Grok’ करेगा.
इस कॉन्टेस्ट की जानकारी Nothing ने अपने ऑफिशियल X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा की. कंपनी के मुताबिक, फैंस लगातार फ्री फोन की मांग कर रहे थे, जिसके बाद यह इंटरेक्टिव और पारदर्शी कॉन्टेस्ट शुरू किया गया. सबसे दिलचस्प बात ये है कि विजेता का चयन कोई इंसान नहीं बल्कि AI करेगा और वह भी एलन मस्क की X का Grok AI.
कैसे जीत सकते हैं फ्री Nothing Phone?
कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेना बेहद आसान है:
Nothing के X (Twitter) अकाउंट को फॉलो करें.
उस पोस्ट पर रिप्लाई करें, जिसमें कॉन्टेस्ट की घोषणा की गई है.
रिप्लाई में बताएं कि आप कौन-सा Nothing Phone जीतना चाहते हैं.
48 घंटे के भीतर, Grok AI विजेता का चयन करेगा और कंपनी विजेता को उसका पसंदीदा नथिंग फोन फ्री में देगी.
एक दमदार फ्लैगशिप डिवाइस
इस कॉन्टेस्ट के ऐलान के ठीक एक महीने पहले Nothing Phone (3) लॉन्च हुआ था. फोन में दमदार स्पेसिफिकेशन्स और प्रीमियम डिजाइन दिया गया है:
तकनीक और सोशल मीडिया का अनोखा संगम
इस कॉन्टेस्ट में न सिर्फ ब्रांड प्रमोशन है, बल्कि ये AI, सोशल मीडिया और यूजर इंगेजमेंट का एक बेहतरीन कॉम्बो है. Grok जैसे AI टूल के जरिए विजेता चुनना यह दिखाता है कि ब्रांड टेक्नोलॉजी को किस तरह से रचनात्मक तरीकों से अपना रहा है.
तो अगर आप भी Nothing Phone (3) फ्री में पाना चाहते हैं, तो देर न करें – X पर जाएं, Nothing को फॉलो करें और कॉन्टेस्ट में हिस्सा लें. शायद अगला लकी विनर आप ही हों!
ये भी पढ़ें- अब खतरा दिखते ही हमला करेगा भारत, संयम से नहीं, आक्रामक जवाब देगा... सेना ने बनया नया युद्ध सिद्धांत