नई दिल्लीः याम्हा कंपनी युवाओं में अपने बाइक्स के शानदार डिजाइन के लिए काफी मश्हूर है. कंपनी की अद्धभुत डिजाइन वाली बाइक्स को रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता ही है. वहीं अब कंपनी मार्केट में एक ऐसी टेक्नोलॉजी को लेकर के आ रही है. जिसे आपने शायद पहले कभी किसी बाइक में नहीं देखा होगा. आइए जानते हैं क्या है वो नई तकनीक
Y-AMT टेक्नोलॉजी होगी लॉन्च
हम जिस तकनीक की आपसे बात कर रहे हैं उसे आप Y-AMT के नाम से जान सकते हैं. इसका इस्तेमाल कंपनी अपनी अपकमिंग बाइक्स में कर सकती है. इससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस भी काफी शानदार होने वाला है.
नहीं बदलने पड़ेंगे बाइक के गियर
अभी बाइक को चलाते समय हमें गियर को 1 से 2 गियर पर शिफ्ट करना पड़ता है. गियर के हिसाब से ही बाइक रफ्तार पकड़ती है. लेकिन अब इस समस्या का हल कंपनी ले आई है. इस तकनीक की ही बदौलत आपका सफर आरामदायक होने वाला है. दरअसल इसकी मदद से आपको बार-बार गियर बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस एक बार गियर डालने के बाद आप अपनी बाइक को कहीं भी बिना रूके दौड़ा सकते हैं.
पहले इस बाइक में मिलेगी यह सुविधा
फिलहाल किस बाइक में कंपनी इस सुविधा को लॉन्च करेगी इसकी जानकारी आधिकारीक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तकनीक को सबसे पहले कंपनी MT-09 सेमी नेकेड बाइक मॉडल में इस्तेमाल कर सकती है. बाद में जाकर इसे अन्य सुपरबाइक्स में इस्तेमाल किया जाएगा.
कब लॉन्च हुई थी यह तकनीक?
बता दें कि इस तकनीक को जापान में लॉन्च किया जा चुका है. साथ ही इसे जून मीहने में ही लॉन्च किया गया था. ऐसे में अभी काफी समय नहीं हुआ इसकी लॉन्चिंग को वहीं फिलहाल इसे जापान में ही लॉन्च करने की जानकारी सामने आई है. लेकिन कुछ समय के बाद तक इसे अन्य देश में लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़े: Mini Cooper लाई इलेक्ट्रिक कार, 30 मिनट में फुल चार्ज से लेकर 463 रेंज जैसे फीचर्स शामिल, जानें कीमत