Mini Cooper लाई इलेक्ट्रिक कार, 30 मिनट में फुल चार्ज से लेकर 463 रेंज जैसे फीचर्स शामिल, जानें कीमत

    लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी इंडिया ने अपनी नई कार को लॉन्च किया है. लग्जरी सेगमेंट में कंपनी ने इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया है. इस कार की टक्कर BMW जैसी लग्जरी कंपनी से होने वाला है

    Mini Cooper लाई इलेक्ट्रिक कार, 30 मिनट में फुल चार्ज से लेकर 463 रेंज जैसे फीचर्स शामिल, जानें कीमत
    Mini Cooper लाई इलेक्ट्रिक कार, 30 मिनट में फुल चार्ज से लेकर 463 रेंज जैसे फीचर्स शामिल- फोटो:

    Mini Countryman Electric:

    नई दिल्लीः लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी इंडिया ने अपनी नई कार को लॉन्च किया है. लग्जरी सेगमेंट में कंपनी ने इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया है. इस कार की टक्कर BMW जैसी लग्जरी कंपनी से होने वाला है. वहीं इस ईवी कार को 50.49 लाथ रुपये की शुरुआती कीमत में आप खरीदारी कर सकते हैं.

    मिलेगी दमदार बैटरी पावर

    बता दें कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में 66.45 kwh की दमदार बैटरी सेटअप देने वाली है. यानी एक बार फुल चार्ज में इस कार को 463 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा. वहीं डुअल कलर ऑप्शन से लैस होगी. मिलेगा। ये कार पुरानी Countryman से 60mm हाइट में ऊंची और 130mm लंबी है. आइए एक नजर इसकी खूबियों की ओर डाल लेते हैं.

    Mini Countryman Electric Specifications in india

    इस कार में कंपनी ने 19 इंच के टायर दिए हैं. इस टायर के साइज के साथ कार की लुक काफी शानदार लगती है. वहीं फ्रंट में ग्रिल और हेडलाइट मिलने वाली है. इसी के साथ आपको 9.4 इंच की स्क्रीन इस कार में मिलने वाली है. यह स्क्रीन और लुक्स को और भी शानदार बनानेका काम करती है कार में अलॉय व्हील, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

    बता दें कि इस कार को ग्राहक 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं. यानी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी कार में दिया जा रहा है. एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस होगा. इस सिस्टम की मदद से हादसा होने से बचा जा सकेगा और कार चालक को अलर्ट मिलेगा. इसमें आटो एसी और रियर सीट पर एसी वेंट मिलते हैं. मिनी की इस कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हाई स्पीड मिलती है. Mini Countryman इलेक्ट्रिक में 170kmph की टॉप स्पीड मिलती है.

    यह भी पढ़े: बजट में ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी खबर, PLI के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान, कम होंगी कार और स्कूटर की कीमत

    भारत