Yamaha MT09 Launching
नई दिल्लीः इन दिनों ऑटोमोबाइल जगत में याम्हा MT-09 बाइक की चर्चा काफी तेज है. कंपनी ने अब तक इस बाइक को लॉन्च नहीं किया है. लॉन्चिंग का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. क्योंकी इसमें मिलने वाली खास टेक्नोलॉजी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. आइए जानते हैं क्या है वो टेक्नोलॉजी.
Y AMT टेक्नोलॉजी को किया जा रहा लॉन्च
आप इसे Y AMT के नाम से जान सकते हैं. यह ऑटोमैटिड मैनुअल ट्रांसमिशन होता है. इसके कारण आपको पैरों से नहीं हाथों से गियर बदलने में मदद मिलने वाली है. इस टेक्नोलॉजी को MT-09 में पेश किया जा रहा है. जिसके कारण इस बाइक का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
कब होगी MT-09 लॉन्च
आप जानना चाहते हैं कि आखिर कब तक इस बाइक को मार्केट में लाया जाने वाला है. बता दें कि इस साल अक्टूर 2024 तक इस बाइक को मार्केट में लाया जाने वाला है. 198.3 kmph की टॉप स्पीड होने वाली है इस बाइक की. हालांकि कंपनी इसका क्लच और बिना क्लच इन दोनों वेरिएंट को ही मार्केट में पेश करने वाली है.
कितनी होगी कीमत
कीमत की अगर बात की जाए तो शुरुआती कीमत 11 से 12 लाथ रुपये तक हो सकती है. हालांकि कंपनी ने आधिकारीक सूचना नहीं दी है. वहीं इस धाकड़ बाइक में 890 cc का पावरफुल इंजन मिलेगा. इसी के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी.
यह भी पढ़े: डुअल टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई न्यू जनरेशन डस्टर, पेट्रोल और CNG एक ही कार में उठाए दो ऑप्शन का लुत्फ