डुअल टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई न्यू जनरेशन डस्टर, पेट्रोल और CNG एक ही कार में उठाए दो ऑप्शन का लुत्फ

    Renault कंपनी ने नए अंदाज में Duster को लॉन्च किया है. इस कार का इंतजार काफी लंबे समय से ग्राहकों द्वारा किया जा रहा था. इस कार को नए लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है

    डुअल टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई न्यू जनरेशन डस्टर, पेट्रोल और CNG एक ही कार में उठाए दो ऑप्शन का लुत्फ
    डुअल टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुई न्यू जनरेशन डस्टर- फोटोः सोशल मीडिया

    नई दिल्लीः Renault कंपनी ने नए अंदाज में Duster को लॉन्च किया है. इस कार का इंतजार काफी लंबे समय से ग्राहकों द्वारा किया जा रहा था. इस कार को नए लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है. आइए विस्तार से इस नई Duster  के बारे मं लॉन्च जानते हैं.

    कैसा होगा कार का लुक औक साइज

    बता दें कि लुक और साइज में यह कार रेनॉल्ट डस्टर काफी हद तक एक जैसी लगती है. लेकिन यह मॉडल वेरिएंट 4,343 मिमी लंबी होने वाली है. इसमें  2,658 मिली व्हीलबे, और 217 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

    मिलेंगे तीन इंजन ऑप्शन

    इस कार में आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं. बेस वेरिएंट में 1.0 लीटर मिलने वाला है. बता दें कि इस कार में खास बात यह है कि इसे डुअल टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. यानी आप पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में इस्तेमाल कर ड्राइव कर पाएंगे. इसी के सात 6 गियरबॉक्स को भी जोड़ा गया है.

    कितनी होगी कार की कीमत

    कार की कीमत की अगर बात की जाए तो इस न्यू जनरेशन डस्टर को मार्केट में करीब 32 लाख रुपये में पेश किया है. इसका टॉप वेरिएंट. 40 लाख रुपये तक होने वाला है. अगर आप इसकी खरीदारी करना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार आपको करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकी भारतीय बाजार में इस कार को 2025 में लॉन्च किया जाने वाला है.

    यह भी पढ़े: Yamaha ला रही Y-AMT टेक्नोलॉजी, अब बार-बार गियर चेंज करने का झंझट होगा खत्म

    भारत