Bigg Boss 19 Contestant: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन का नया तड़का देने के लिए तैयार है. इस बार ‘बिग बॉस 19’ को लेकर एक ऐसा सरप्राइज सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में WWE के दिग्गज सुपरस्टार अंडरटेकर की एंट्री हो सकती है. अगर ये खबरें सही साबित होती हैं, तो यह बिग बॉस के इतिहास का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ साबित हो सकता है.
बिग बॉस 19 में अंडरटेकर की धमाकेदार एंट्री?
सूत्रों के अनुसार, अंडरटेकर शो में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री कर सकते हैं और करीब एक हफ्ते से दस दिन तक बिग बॉस के घर में रह सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें हैं कि मेकर्स और अंडरटेकर की टीम के बीच बातचीत जारी है. अगर ये एंट्री होती है, तो भारतीय टेलीविजन इतिहास में यह एक अनोखा और यादगार मौका होगा. अंडरटेकर ने 2020 में प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है.
शो के सबसे महंगे गेस्ट बन सकते हैं अंडरटेकर
बिग बॉस में ये पहली बार नहीं होगा जब कोई WWE स्टार शो का हिस्सा बन रहा हो. इससे पहले ग्रेट खली ने सीजन 4 में हिस्सा लिया था और उन्हें हर हफ्ते करीब 50 लाख रुपये का भुगतान किया गया था. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अंडरटेकर भी शो के अब तक के सबसे महंगे गेस्ट बन सकते हैं. उनकी इंटरनेशनल फेम और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए यह डील बिग बॉस के लिए एक मास्टरस्ट्रोक हो सकती है.
24 अगस्त से शुरू होगा बिग बॉस 19
‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा. शो में शुरुआत में 15 कंटेस्टेंट नजर आएंगे और बाद में 3 वाइल्डकार्ड एंट्रीज़ शो में शामिल होंगी. इस बार शो की थीम है ‘घरवालों की सरकार’, जो दर्शकों के लिए एक नया एक्सपीरियंस लेकर आएगी. शो रात 9 बजे JioCinema/Hotstar पर स्ट्रीम होगा और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी आई सामने
हालांकि अभी तक आधिकारिक नामों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों की मानें तो गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, बेसिर अली, अभिषेक बजाज, सिवेत तोमर, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर जैसे नाम इस बार के सीजन में नजर आ सकते हैं. अब देखना ये होगा कि क्या वाकई अंडरटेकर इस शो का हिस्सा बनते हैं या नहीं, लेकिन अगर ऐसा होता है तो बिग बॉस 19 वाकई इतिहास रच देगा.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 19 की होने वाली है धमाकेदार वापसी! जानिए कब, कहां और कैसे देखें सलमान खान का सुपरहिट शो