WWDC 2024 इवेंट की आज से होगी शुरुआत, जानें कैसे और कहां देखें लाइव

    WWDC 2024 apple: 10 जून 2024 को Apple का वर्ल्ड वाइड इवेंट आयोजित होने जा रहा है. आप इस इवेंट का लुत्फ 10 जून से लेकर 14 जून तक उठा सकते हैं.

    WWDC 2024 इवेंट की आज से होगी शुरुआत, जानें कैसे और कहां देखें लाइव
    WWDC 2024- फोटोः सोशल मीडिया

    WWDC 2024 Event Starts Today/ नई दिल्लीः10 जून 2024 को Apple का वर्ल्ड वाइड इवेंट आयोजित होने जा रहा है. आप इस इवेंट का लुत्फ 10 जून से लेकर 14 जून तक उठा सकते हैं. बता दें कि ढेरो सॉफ्टवेयर और कई अपडेट इस इवेंट में लॉन्च होने की जानकारी सामने आई है. आज हम आपके साथ इस बात की जानकारी साझा करने आए है कि आखिर आप इस इवेंट का लुत्फ अपने घर बैठे कैसे उठा सकते हैं.

    4 दिन तक उठाए इवेंट का लुत्फ

    देशभर में एप्पल प्रोडक्ट्स को काफी पसंद किया जाता है. हर साल की ही तरह कंपनी इस साल भी शानादार इवेंट का आयोजन करने वाली है. इसमें iPhone, iPad, Apple Watch, Apple TV, HomePod, AirPods, Apple Vision Pro और Mac से जुड़े नए अपडेट पेश किए जाते हैं. संभव है कि इस साल नए ओएस की लॉन्चिंग की जाए.

    कैसे देखें लाइव

    अगर आप भी इवेंट का मजा लाइव उठाना चाहते हैं, तो बता दें कि भारतीय समयानुसार इस इवेंट को आज रात 10 बजकर 30 मिनट पर प्रसारित किया जाना है. आप सभी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर जाकर इस इवेंट का मजा उठा सकते हैं. एप्पल के इस इवेंट में आपको बता दें कि कई डेवलपर्स भी मौजूद रहने वाले हैं.

    सिरी में हो सकता है बदलाव

    कंपनी इस इवेंट में सिरी के लिए कई अपडेट पेश कर सकती है. इसमें सिरी आपका कैमरा कंट्रोल करने के लिए वॉइस कमांड पर आपको जवाब दे पाएगा. साथ ही यूजर वॉइस कमांड के जरिए वीडियो-फोटो मोड बदलने, शटर टाइम शुरू करने जैसे काम सिरी से करवा सकेंगे. इसी के साथ मेल ऐप के लिए भी कुछ बदलाव सामने आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऐप में एपल जीमेल से एक पेज ले रहा है, जिसमें मशीन लर्निंग के साथ मेल को ऑटोमैटिकली क्लासिफाई किया जा सकेगा.

     यह भी पढ़े: एप्पल के सबसे बड़े इवेंट WWC 2024 की कल से होगी शुरुआत, फोन में मिलेंगे कई शानदार अपडेट

    भारत