एप्पल के सबसे बड़े इवेंट WWC 2024 की कल से होगी शुरुआत, फोन में मिलेंगे कई शानदार अपडेट

    Apple WWC big Event 2024: टेक लवर्स के लिए कल यानी 10 जून का दिन काफी खास होने वाला है. दरअसल 10 जून से लेकर 14 जून तक Apple कंपनी का बड़े इवेंट  WWC Event 2024 की शुरुआत होने वाली है.

    एप्पल के सबसे बड़े इवेंट WWC 2024 की कल से होगी शुरुआत, मिलेंगे कई शानदार अपडेट
    Apple WWC big Event 2024- Photo: Social Media

    Apple WWC Event 2024/ नई दिल्लीः टेक लवर्स के लिए कल यानी 10 जून का दिन काफी खास होने वाला है. दरअसल 10 जून से लेकर 14 जून तक Apple कंपनी का बड़े इवेंट  WWC Event 2024 की शुरुआत होने वाली है. यह इवेंट 10 जून से 14 जून तक चलने वाला है. पिछले 3 सालों की बात करें तो यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा था,  जिसके बाद इस साल यह ग्राउंड पर किया जाएगा हालांकि इसका प्रसारण ऑनलाइन ही होगा. आइए इस इवेंट से जुड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं.

    कब होगी इवेंट की शुरुआत

    अगर आप भी इस इवेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो बता दें कि 10 जून को रात 10 बजकर 30 मिनट पर इस इवेंट की शुरुआत होने वाली है. इस इवेंट में आपको बता दें कि कई खास अपडेट सामने आने वाले हैं. ऐसे में टेक लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है.

    मिलेंगे कई अपडेट

    एप्पल एक पासवर्ड मैनेजर ऐप पर काम कर रहा है जो कि आईफोन के साथ ही मैकबुक के लिए भी होगा. एप्पल के पासवर्ड मैनेजर ऐप का नाम 'पासवर्ड्स' होगा. इस ऐप के आने के बाद यूजर्स के कई काम आसान होने वाले हैं. ऐप से किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर पर लॉगइन प्रोसेस आसान हो जाएगा. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस ऐप को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है बल्कि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में इस ऐप को लेकर बताया है.

    सिरी में हो सकता है बदलाव

    कंपनी इस इवेंट में सिरी के लिए कई अपडेट पेश कर सकती है. इसमें सिरी आपका कैमरा कंट्रोल करने के लिए वॉइस कमांड पर आपको जवाब दे पाएगा. साथ ही यूजर वॉइस कमांड के जरिए वीडियो-फोटो मोड बदलने, शटर टाइम शुरू करने जैसे काम सिरी से करवा सकेंगे. इसी के साथ मेल ऐप के लिए भी कुछ बदलाव सामने आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऐप में एपल जीमेल से एक पेज ले रहा है, जिसमें मशीन लर्निंग के साथ मेल को ऑटोमैटिकली क्लासिफाई किया जा सकेगा.

    यह भी पढ़े: iPhone पर दोबारा नहीं मिलेगा इतना डिस्काउंट; इतना सस्ता हो गया iPhone,तुरंत खरीदें फोन

    भारत