Paksitan Election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज डाले जा रहे वोट; रेस में सबसे आगे कौन?

    Paksitan Election 2024: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज डाले जा रहे वोट; रेस में सबसे आगे कौन?

    नई दिल्ली, भारचत 24 डिजिटल डेस्क: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में गुरुवार को नई सरकार बनाने के लिए  वोट डाले (Paksitan Election 2024) जा रहे हैं. करीब 12.85 करोड़ लोगों के बीच मजदान सकुशल संपन्न कराने के लिए देशभर में करीब साढ़े छह लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. आम चुनाव की पूर्व संध्या बुधवार को हिंसा की घटनाएं भी हुईं. बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए दो बम विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गए और 40 से अधिक घायल हो गए.

    दौड़ में सबसे आगे कौन? 

    माना जा रहा है  कि पाकिस्तान में आम चुनाव  की रेस में सबसे आगे  पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) है. शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने की वजह से भी शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League (N)) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं, इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट 'बल्ला' से वंचित करने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को बरकरार रखा है.

    बिलावल भुट्टो देंगे कड़ी टक्कर!

    नवाज शरीफ की नजर रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने पर होगी. लेकिन इस मुकाबले में उनका सामना बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) से होगा. पार्टी की ओर से बिलावल भुट्टो को प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है.भुट्टो-जरदारी एक समृद्ध राजनीतिक विरासत के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल को त्रासदी और सत्ता संघर्षों से भरा पारिवारिक इतिहास विरासत में मिला है.