Mahua Moitra On Pankaj Tripathi: बॉलीवुड की चमक-दमक सिर्फ आम जनता को ही नहीं, बल्कि राजनीति की दुनिया की दिग्गज हस्तियों को भी अपनी ओर खींचती है. ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है तृणमूल कांग्रेस की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा का, जिन्होंने अपने दिल की बात बिल्कुल बेबाक अंदाज़ में सामने रखी है. महुआ मोइत्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं, इतना ही नहीं, उन्होंने उन्हें अपना क्रश तक कह दिया!
इंडिया टुडे/आजतक के एक पॉडकास्ट में बात करते हुए महुआ मोइत्रा ने हिंदी फिल्मों को लेकर अपने लगाव का इज़हार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में बेहद पसंद हैं और खासकर पंकज त्रिपाठी का अभिनय उन्हें बेहद भाता है. महुआ ने बताया कि वह कई बार पंकज त्रिपाठी से मिलने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अब तक उनसे आमना-सामना नहीं हो पाया है.
हर रोल में पसंद हैं पंकज त्रिपाठी
महुआ मोइत्रा ने अपनी पसंदीदा फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें मुन्ना भाई एमबीबीएस और विक्की डोनर जैसी फिल्में बेहद पसंद हैं. लेकिन जब बात एक्टिंग की आती है, तो उनका दिल सिर्फ पंकज त्रिपाठी पर ही आता है. उन्होंने कहा, “मैंने मिर्जापुर की पूरी सीरीज देखी है और पंकज त्रिपाठी का हर किरदार मुझे लाजवाब लगता है, चाहे वो अच्छा हो या बुरा. लेकिन मुझे उनके नेगेटिव रोल्स ज्यादा अच्छे लगते हैं. गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी वह कमाल के लगे थे. ”
मिलने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन…
महुआ ने बातचीत में बताया कि वह अब तक पंकज त्रिपाठी से ठीक से मिल नहीं पाईं, हालांकि उन्होंने कई बार कोशिश की है. उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेता और सांसद रवि किशन से उन्होंने इस बाबत मदद भी मांगी थी. रवि किशन ने जब पंकज त्रिपाठी को फोन लगाया, तो महुआ सिर्फ उनकी आवाज सुनकर ही शरमा गईं और बात नहीं कर सकीं.
खत में लिखा था ‘कॉफी पर चलिए’
इस बातचीत में महुआ मोइत्रा ने यह भी हंसते हुए कबूल किया कि वह पंकज त्रिपाठी को एक खत तक लिख चुकी हैं. उस खत में उन्होंने एक फैन के तौर पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा था कि वह उनसे कॉफी पर मिलना चाहती हैं. महुआ ने यह भी बताया कि पंकज त्रिपाठी इन दिनों अलिबाग में रहते हैं और बहुत ही कम लोगों से मिलते हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के 'डबल स्टैंडर्ड' की खुली पोल, पूर्व अमेरिकी राजदूत की वायरल VIDEO से ट्रंप के मुंह पर पड़ा तमाचा!