नई दिल्लीः दिल्ली आम आदमी पार्टी मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया है. जिसका खुलासा वह आज 10 बजे करने वाली हैं. उन्होंने केंद्र की बीजेपी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले नई साजिश रच रही है.
बीजेपी रच रही नई साजिश
आप मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा करते हुए केंद्र सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी पर लोकसभा चुनाव से पहले नई साजिश रचने का आरोप लगाया है. इसका खुलासा आप मंत्री 10 बजे करने वाली हैं.
दिल्ली में वोटिंग से पहले, भाजपा कर रही है एक नया षड्यंत्र…
आज सुबह 10 बजे उसका खुलासा करूँगी…
— Atishi (@AtishiAAP) May 22, 2024
स्वाति मालीवाल से जुड़ा है मामला?
हालही में आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. लेकिन इसी बीच मंत्री आतीशी ने बड़ा खुलासा करने की बात कही है. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी ओर से यह खुलासा स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट से जुड़ा हो सकता है.
इलेक्टोरल बॉन्ड की होगी जांच
अब तक पांच चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पक्ष से लेकर विपक्ष तक यह दावा कर रहा है कि इस चुनाव उनकी जीत होने वाली है. ऐसे में आतिशी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि 4 जून को इंडिया अलायंस की सरकार बनने के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच की जाएगी.
4 जून को बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीत को लेकर बड़ा दावा करते हुए आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी से एक बात साफ कहना चाहती हूं कि इस बार 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी सरकार बनने के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच होगी.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू