BJP के सत्ता में आने के बाद क्या बदलेगा संविधान, अमित शाह बोले- निश्चित रूप से नहीं

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवाल पर विराम लगाया है. गृह मंत्री ने उस सवाल का जवाब दिया जिसमें विपक्ष लगातार इस बात को लेकर निशाना साध रहा था कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद संविधान बदल दिया जाएगा. गृह मंत्री ने इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से नहीं.

    BJP के सत्ता में आने के बाद क्या बदलेगा संविधान, अमित शाह बोले- निश्चित रूप से नहीं
    गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवाल का दिया जवाब-फोटोः ANI

    नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक मतदाता के रुप में मेरा मानना है कि वह जहां भी जाएंगे लोगों को शराब घोटाला याद आएगा. गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को तो बड़ी बोतले भी दिखाई देंगी.

    प्रचंड बहुमत के सा पीएम मोदी की होगी जीत

    इस दौरान जब गृह मंत्री से सवाल किया गया कि क्या भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए (सफल होने) की 60% से कम संभावना हो. मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे."

    #WATCH 'क्या भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है?' के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्लान बी तब बनाना पड़ता है जब प्लान ए (सफल होने) में 60% से कम संभावना हो। मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर आएंगे..." pic.twitter.com/ZluzFeUerJ

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2024

    क्या बदल दिया जाएगा संविधान

    इस चुनावी माहौल में विपक्ष लगातार बीजेपी के 400 पार वाले नारे को लेकर निशाना साध रहा है. लगातार विपक्ष एक ही बात करते हुए दिखाई देता है कि बीजेपी के इस चुनाव में जीत के बाद संविधान को बदल दिया जाएगा. लेकिन क्या ऐसा सच में है? इस सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने यह साव किया कि निश्चित रूप से ऐसा नहीं है.

    निश्चित रूप से नहीं

    गृह मंत्री ने कहा कि संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 साल से है. हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि देश में राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना है. हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तीन तलाक को खत्म किया, राम मंदिर बना, UCC लेकर आए...बहुमत के दुरूपयोग करने का इतिहास हमारी पार्टी का नहीं है। बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था."

    इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं

    अमित शाह ने सीएम केजीरवाल की उस टिप्पणी पर वार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि यद आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा. गृह मंत्री ने कहा कि अगर उन्होंने(केजरीवाल) ने ऐसा कहा है तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती है. उन्होंने सवाल किया कि क्या सुप्रीम कोर्ट अब  जीत के आधार पर गुनाह का निर्णय लेगा?

    यह भी पढ़े: घाटकोपर होर्डिंग मामले में बड़ा एक्शन, भावेश भिंडे को किया गिरफ्तार

    भारत