कौन हैं शशि प्रकाश गोयल? जिन्हें बनाया गया यूपी का नया मुख्य सचिव, जानिए उनके बारे में सबकुछ

    उत्तर प्रदेश में अब एक नए मुख्य सचिव के रूप में शशि प्रकाश गोयल (एसपी गोयल) ने अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली हैं. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी, एसपी गोयल ने 31 जुलाई को मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया.

    who is UP new Chief Secretary Shashi Prakash Goyal
    Image Source: Social Media

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब एक नए मुख्य सचिव के रूप में शशि प्रकाश गोयल (एसपी गोयल) ने अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली हैं. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी, एसपी गोयल ने 31 जुलाई को मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसर माने जाने वाले गोयल, राज्य प्रशासन में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं. उनका कार्यकाल जनवरी 2027 तक जारी रह सकता है, और इस दौरान राज्य की प्रशासनिक दिशा और नीति में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

    योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसर

    एसपी गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है. मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके लगातार प्रमुख रहने से यह साबित हो चुका है कि उन्हें योगी सरकार की नीतियों और कामकाजी शैली की गहरी समझ है. गोयल के बारे में यह कहा जाता है कि वह अपने काम में विश्वास रखते हैं और किसी भी तरह की चर्चा से दूर रहकर अपना काम करते हैं.

    एसपी गोयल का प्रशासनिक करियर

    एसपी गोयल की प्रशासनिक यात्रा बहुत ही शानदार रही है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इटावा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में की थी. इसके बाद वह मेरठ, अलीगढ़, बहराइच के सीडीओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा, वह मथुरा, इटावा, प्रयागराज, और देवरिया के जिलाधिकारी भी रहे हैं. उनके कामकाजी अनुभव ने उन्हें राज्य के सबसे काबिल अधिकारियों में शुमार कर दिया है.

    राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण योगदान

    एसपी गोयल का प्रभाव केवल राज्य स्तर तक सीमित नहीं है, उन्होंने केंद्र सरकार में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वह केंद्र सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं. इसके अलावा, वह सपा सरकार में भी प्लानिंग विभाग के सचिव और कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव रहे थे.

    मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म

    एसपी गोयल को मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किए जाने से पहले, मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल समाप्त हो चुका था. वह 31 जुलाई को अपने पद से रिटायर हो गए. मुख्य सचिव पद के लिए एसपी गोयल के नाम के अलावा कुछ अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन अंततः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी.

    ये भी पढ़ें: 'भगवा आतंकवाद जैसा मिथ्या शब्द...', मालेगांव मामले में कोर्ट के फैसले पर CM योगी का रिएक्शन