फुल फेस या फिर हाफ फेस हेलमेट, जानें कौन सा रहेगा सबसे ज्यादा सुरक्षित?

    वाहन चलाते समय हमें ट्रैफिक नियमों का भी ख्याल रखना होता है. इनमें सबसे अहम हेलमेट पहनना जो सभी की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. सभी जानते हैं कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर चालान तो कटता ही है

    फुल फेस या फिर हाफ फेस हेलमेट, जानें कौन सा रहेगा सबसे ज्यादा सुरक्षित?
    फुल फेस या फिर हाफ फेस हेलमेट, जानें कौन सा रहेगा सबसे ज्यादा सुरक्षित?- Photo: Social Media

    नई दिल्लीः वाहन चलाते समय हमें ट्रैफिक नियमों का भी ख्याल रखना होता है. इनमें सबसे अहम हेलमेट पहनना जो सभी की सुरक्षा के लिए बनाया गया है. सभी जानते हैं कि बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर चालान तो कटता ही है. लेकिन इसके साथ-साथ आप किसी दुर्घटना का भी शिकार हो सकते हैं. इसलिए काफी जरुरी है आपकी सुरक्षा. अब हेलमेट में भी आपको ढेरो ऑप्शन्स मिल जाएंगे. इनमें फुल फेस, ओपन फेस, स्मार्ट हेल्मेट अब कौन सा हेलमेट आपको अधिक सुरक्षा प्रदान करेगा यह कैसे तय किया जाएगा? आइए जानते है.

    चेहरा रखिए सुरक्षित

    जैसा की बाताया कई तरह के हेल्मेट्स मार्केट में मौजूद होते हैं. इनमें फुल फेस, ओपन फेस हेलमेट शामिल होते हैं. एक हेलमेट ऐसा भी है जिसे स्मार्ट कहा जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकी उसमें कई टेक्नोलॉजी को पेश किया गया होता है. उदहारण के तौर पर अंदर ही सॉन्ग सुन सकते हैं और अपने चेहरे को कूल रखता है. लेकिन सवाल यह सामने आता है कि आखिर सुरक्षित कौनसा है?

    फुल, ओपन कौना रहेगा सबसे सुरक्षित

    अधिकतर लोग इन दो हेलमेट को ही लेना पसंद करते हैं. अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि आखिर इन दोनों में से अधिक सुरक्षित कौन सा है? तो इसका जवाब है कि फुल फेस हेलमेट. ऐसा इसलिए क्योंकी इसमें आपका चेहरा पूरी तरह से कवर हो जाता है. इतना ही नहीं यदि किसी व्यक्ति इसे पहनकर ड्राइव करता है तो एक्सीडेंट के समय चोट लगने की संभावना कम हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकी एक तो पूरी तरह से आपका चेहरा कवर है. इसलिए आपके चेहरे को अधिक नुकसान नहीं पहुंच सकता है.

    सुरक्षित नहीं ओपन फेस हेलमेट

    कई लोग ओपन फेस हेलमेट लेना पसंद करते हैं. क्योंकी राइड करते समय दम घुटने जैसी समस्या को महसूस नहीं करना चाहते हैं. लेकिन इससे खतरा अधिक बड़ता है. यदि कभी इसे पहनकर वाहन चलाने पर एक्सीडेंट हो जाता है तो इसमें आपको चोट चेहरे पर लग सकती है. साथ ही जबड़ा भी पूरी तरह से सुरक्षित नही हैं. भले ही इसमें आगे या फिर पीछे बैठे व्यक्ति से आसानी से बातचीत कर सकते हैं. लेकिन सुरक्षा के मामले में यह बेहतर विकल्प नहीं है.

    (डिसक्लेमर- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, हेलमेट का चुनाव करते समय किसी ऑटो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

    यह भी पढ़े: Seltos X-Line का ब्लैक एडिशन भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, जानें क्या कुछ बदला

    भारत