Seltos X-Line का ब्लैक एडिशन भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, जानें क्या कुछ बदला

    Kia Seltos X-Line New Color: Kia कंपनी भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट मिड साइज SUV के एक्स लाइन ट्रिम का नया कलर ऑप्शन पेश कर दिया है. इस नए कलर स्कीम के चलते यह अब SUV पहले से ज्यादा  बोल्ड और स्टाइलिश हो गई है

    Seltos X-Line का ब्लैक एडिशन भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, जानें क्या कुछ बदला
    Seltos X-Line का ब्लैक एडिशन भारतीय बाजार में हुआ लॉन्चः फोटोः सोशल मीडिया

    Kia Seltos X-Line New Color: Kia कंपनी भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट मिड साइज SUV के एक्स लाइन ट्रिम का नया कलर ऑप्शन पेश कर दिया है. इस नए कलर स्कीम के चलते यह अब SUV पहले से ज्यादा  बोल्ड और स्टाइलिश हो गई है. कंपनी ने ब्लैक पर्ल कलर इस कार को पेश किया है. आइए इस नए वेरिएंट की खूबियों के बारे में जानते हैं.

    Kia Seltos X-Line में क्या कुछ हुआ बदलाव?

    इस नए वेरिएंट ऑप्शन में कंपनी ने क्या कुछ बदलाव किया है. अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो बता दें कि इस नए एडिशन में TFT स्क्रीन, इनफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर मिलने वाला है. इसके अलावा केनेक्टिवीटी में भी यह कार काफी खास होने वाली है. इनमें वायरलेस चार्जिंग, वेंटीलेटेड सीट्स और सनरूफ की सुविधा मिलेगी. इसमें ऑरेंज स्टिचिंग के साथ टू-टोन ब्लैक केबिन मिलता है. स्किड प्लेट्स, डोर गार्निश और व्हील सेंटर कैप्स में सन ऑरेंज कलर दिया गया है.

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    बता दें कि इस कार में कंपनी ने सुरक्षा के लिए कई खास फीचर्स को जोड़ा है. इनमें 6 एयरबैग्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, स्टेबिलीटी कंट्रोल एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गये हैं. ये सभी फीचर्स डेली यूज़ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. Seltos अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर SUV है और काफी समय से यह भारतीय ग्राहकों को लुभा रही है.

    कैसी होगी इंजन परफॉमेंस

    बता दें कि इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किए हैं. इसमें 1.5L का पेट्रोल इंडिया दिया है जो 114.41 bhp की पावर और 250 nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं DCT और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ यह इंजन मार्केट में लाया गया है. 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी इस कार में पेश किया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि  19.1 kmpl की माइलेज मिलेगी.

    यह भी पढ़े: Bluarmor ले आया नया हेलमेट, सेफ्टी में इतना खास कि एक्सीडेंट होते ही मिला देगा सीधे आपके घर पर फोन

    भारत