पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब आएगी? कृषि मंत्रालय ने दिया अपडेट, जानें कैसे करें चेक

    PM Kisan Samman Nidhi Installment: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसान हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार जल्द ही इस योजना की 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर करने जा रही है.

    When will the 20th installment of PM Kisan Samman Nidhi come
    Image Source: ANI

    PM Kisan Samman Nidhi Installment: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसान हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार जल्द ही इस योजना की 20वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर करने जा रही है. इस बार यह किस्त 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वाराणसी से जारी करेंगे. कृषि मंत्रालय ने इस बारे में अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो और संदेश पोस्ट करते हुए इसकी पुष्टि की है.

     क्या है अपडेट?

    कब आएगी किस्त: 2 अगस्त 2025

    कहां से जारी होगी: वाराणसी, उत्तर प्रदेश

    कितनी राशि मिलेगी: ₹2,000 (हर पात्र किसान को)

    कितनी बार राशि दी जा चुकी है: अब तक 19 किस्तें

    कृषि मंत्रालय की पोस्ट में क्या कहा गया?

    एक्स पर कृषि मंत्रालय द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया है , "अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी. मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है."

    क्या कहा गया है आधिकारिक पोर्टल पर?

    अभी तक pmkisan.gov.in पोर्टल पर 20वीं किस्त को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है. हालांकि, एक्स पर जानकारी आने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही पोर्टल पर भी इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

    पीएम मोदी का वाराणसी दौरा और किसान संवाद

    प्रधानमंत्री मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे करीब ₹1,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसी कार्यक्रम के दौरान वे पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे और संभवतः कुछ किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे.

    ये भी पढे़ं- हिल गई रूस की धरती, 8.8 तीव्रता से आए भूकंप ने लोगों में फैलाई दहशत; तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर