अब Whatsapp से हट जाएगी कॉलिंग की यह समस्या, जल्द मिलेगा इन-ऐप डायलर

    देशभर में करोड़ो यूजर्स द्वारा व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी अपने इस ऐप में लगातार कुछ समय से बदलाव करती हुई आ रही है. इस कड़ी में एक बार फिर कंपनी ने शानदार बदलाव पेश किया है. इससे यूजर्स की काफी हद तक एक परेशानी खत्म होने वाली है. इसी फीचर से संबंधित जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने आए हैं.

    whatsapp rollout in dialer feature in app details tech news in hindi
    whatsapp upcoming feature: Social Media

    Whatsapp Update:

    मेटा के स्वामित्व वाली  कंपनी व्हाट्सऐप ने एक बार फिर अपने ऐप में अपडेट देने की तैयारी में है. हालांकि अब तक कंपनी ने जितने भी अपडेट दिए हैं सभी यूजर्स के लिए काफी काम आ चुके हैं. ताजा अपडेट की बात की जाए तो दरअसल कंपनी ने इन बिल्ट डायलर देने की तैयारी में लग गई है.

    अब ऐप केक अंदर ही मिलेगा डायलर

    किसी भी व्यक्ति को कॉल करने के लिए हम सभी को पहले सामने वाले व्यक्ति का कॉन्टैक्ट सेव करना पड़ता है. बाद कहीं जाकर हम उस व्यक्ति वीडियो कॉल, या फिर वॉयस कॉल कर सकते हैं. लेकिन इस परेशानी को खत्म करने के लिए कंपनी इनबिल्ट डायलर पर काम कर रही है. कहां से मिली जानकारी? चलिए बताते हैं.

    इस कंपनी ने की पुष्टि

    हमेशा की तरह Whatsapp पर निरंतर नजर बनाई हुई कंपनी WABetainfo ने इस अपकमिंग फीचर की पुष्टी की है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है. इसे बीटा वर्जन के लिए पेश कर दिया गया है. इसका मतलब कुछ ही समय में आपको फीचर का एक्सेस मिल सकता है. हालांकि कब तक ऐप में पेश किया जाएगा इससे संबंधित जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि कंपनी ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

    कैसे काम करेगा यह फीचर

    ऐप में इस फीचर के पेश होने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नॉर्मल कॉल्स पर असर पड़ सकता है. इससे पहले की बात की जाए तो सभी यूजर्स को किसी से व्हाट्सऐप कॉल पर बात करनी होती थी तो उस व्यक्ति का नंबर सेव करने के बाद दोबारा ऐप को रिफ्रेश करना पड़ता था. लेकिन इससे यूजर्स की इस समस्या का हल निकल चुका है. यानी अब ऐप चलाने का मजा और भी दोगुना होने वाला है.

    अब तक कई फीचर हुए एड

    कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए अब तक ऐप में कई फीचर्स को जोड़ा है. इनमें चैट लॉक जैसे फीचर्स भी शामिल है. यूजर्स की सुरक्षा को और भी मजबूत करने के लिए कंपनी ने Chatlock जैसे फीचर को ऐप में पेश किया है. हालांकि आने वाले समय में और भी फीचर्स पर कंपनी काम कर रही है.

    यह भी पढ़े: Apple लवर्स के लिए खुश खबर, 7 मई को होगा स्पेशल इवेंट, कई प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च

    भारत