Apple लवर्स के लिए खुश खबर, 7 मई को होगा स्पेशल इवेंट, कई प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च

    Apple Event on 7 May: एप्पल लवर्स के लिए खुशखबरी सामने आई है. कंपनी आने वाले समय में एक शानदार इवेंट आयोजित करने वाली है. इस इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को पेश किया जा सकता है.

    apple event on 7th may 2024 where to see online streaming hindi news
    Apple Special Event-( Photo: Apple Hub X account)

    नई दिल्ली: अगर आप गैजेट्स में केवल Apple के ही प्रोडक्ट खरीदी करना प्रीफर करते हैं, तो यह जानकारी आपकी उत्सुकता को बढ़ा देने वाली है. दरअसल इस 7 मई 2024 को एप्पल कंपनी एक शानदार इवेंट करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने अभी से तैयारियां करना शुरु कर दिया है.

    खुद कंपनी ने दी जानकारी

    इस इवेंट से संबंधित जानकारी खुद एप्पल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को ग्राहक के लिए पेश किया जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर के अनुसार इस इवेंट में कंपनी का फोकट iPad पर रहने वाला है.

    iPad पर कंपनी का फोकस

    शेयर की गई तस्वीर पर आईपैड बना हुआ दिखाई दे रहा है. इसी के साथ उसपर एक पेंसिल भी दिखाई दे रही है. इसी से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी का सबसे अधिक फोकस आईपैड पर ही रहने वाला है. आप भी इस इवेंट को अटैंड कर पाएंगे. वर्चुअली इवेंट का आयोजन होने वाला है. 7 मई शाम 7 बजकर 30 मिनट पर आयोजित होगा एप्पल इवेंट. Let loose थीम पर आधारित होगा इवेंट.

    यहां देख पाएंगे इवेंट

    अगर आप इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो बता दें कि ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से आप इस इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसकी स्ट्रीमिंग की जाने वाली है. जहां आप भी अपने घर बैठे नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च होते हुए देख सकते हैं.

    यह iPad हो सकते हैं लॉन्च

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस इवेंट में कंपनी iPad Air और iPad Pro 2024 लॉन्च कर सकती है. उम्मीद की जा रही है 2021 वाले मॉडल के बाद इस मॉडल वेरिएंट में कुछ बदलाव किए जाएंगे. इनमें OLED डिस्प्ले, अपडेटेड M3 चिपसेट और एक फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल हो सकता है. इसमें एक नई एप्पल पेंसिल, एल्युमिनियम बिल्ड और बड़े ट्रैकपैड के साथ एक नया डिजाइन किया गया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया जा सकता है. 

    यह भी पढ़े: Realme P1 Series को खरीद सकेंगे आज, डिस्काउंट के साथ खरीदें यह दो नए स्मार्टफोन,जानें खूबी

    भारत