Whatsapp हो गया बंद, तो किस ऐप्लिकेशन का करेंगे इस्तेमाल, ये हो सकते हैं बेहतर ऑप्शन

    WhatsApp Options for Indian Users: जल्द ही भारत में व्हाट्सऐप बंद हो जाएगा. क्या आप भी ऐसी ही खबरे सुन रहे हैं? अगर हां तो बता दें कि ऐसा नहीं है. लेकिन अगर कंपनी को Encryption तोड़ने के लिए कहा गया तो हो सकता है कि भारत में इसे बंद कर दिया जाए.

    Whatsapp हो गया बंद, तो किस ऐप्लिकेशन का करेंगे इस्तेमाल, ये हो सकते हैं बेहतर ऑप्शन
    Whatsapp: Photo Social Media

    WhatsApp Options for Indian Users: 

    सोशल मीडिया पर ऐसी कई जानकारियां सामने आ रही हैं कि मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp को भारत में बंद करने वाली है. भारत में काफी यूजर्स द्वारा इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर अचानक ऐप के बंद होने पर चिंता होना स्वाभाविक है. अगर आपको भी ऐसी ही चिंता सता रही है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐप्स की जानकारी लेकर के आए हैं. यह ऐप Whatsapp को टक्कर देने वाले साबित हो सकते हैं.

    यह ऐप्स हो सकते हैं शानदार विकल्प

    दरअसल भारत के  नए IT नियम का पालन करने से व्हाट्सऐप ने इंकार कर दिया है. इसमें एन्क्रिप्शन को तोड़ने की बात कही गई थी. इसे तोड़ने से इंकार करने पर कंपनी ने व्हाट्सऐप को भारत में बंद करने का ऐलान किया है. लेकिन लिस्ट में कुछ ऐसे ऐप्स के नाम शामिल हैं जिन्हें आप ऐप यदि बंद होता है तो इस्तेमाल कर सकते हैं.

    1. Telegram
    2.  MX Talk
    3. Koo
    4. Signal

    लिस्ट में शामिल इन ऐप्स का इस्तेमाल करके आप Whatsapp की कमी को पूरा कर सकते हैं.

    Telegram:  अकसर देखा गया है कि व्हाट्सऐप टेलीग्राम के कई फीचर्स को अपने ऐप में जोड़ता है. पिन फीचर्स जैसी सुविधा को यूजर्स ने टेलीग्राम में इस्तेमाल किया था. बाद में इसे व्हाट्सऐप में भी पेश किया गया. चूंकी ऐप के भारत में बंद होने की जानकारी सामने आ रही है. ऐसे में टेलीग्राम का इस्तेमाल आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

    Signal: सिगनल ऐप का इस्तेमाल भी आप ऑप्शन के तहत कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी इस ऐप में भी यूजर्स को कई सुविधाएं मिल जाएगें. भारत में काफी तेजी से इस ऐप को प्रसिद्धि मिल रही है. जिसके कारण काफी यूजर्स द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. आप भी इनका इस्तेमाल व्हाट्सऐप के विकल्प में कर सकते हैं.

    यह भी पढ़े: Nothing Phone 2a का New Edition आज होगा लॉन्च, बदला लुक क्या बदलेंगी खूबियां?

    भारत