Nothing Phone 2a New Edition
भारत में Nothing फोन को खूब पसंद किया जाता है. कंपनी ने हालही में इस डिवाइस का नया वेरिएंट मॉडल Nothing Phone 2a को लॉन्च किया था. इसे लोगों का खूब प्यार भी मिला. लेकिन अब कंपनी इस वेरिएंट का न्यू एडिशन को लॉन्च करने जा रही है. खुशी की बात यह है कि इस वेरिएंट को आज यानी 29 अप्रैल 2024 को ही मार्केट में ही लाया जा रहा है. क्या होगी कीमत, खूबी इसी से संबंधित जानकारी हम आपको देने आए हैं.
Nothing Phone 2a New Edition Price in india
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस मॉडल वेरिएंट को केवल वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया था. लेकिन अब कंपनी इसमें एक नया कलर ऑप्शन जोड़ने जा रही है. जिसे आज भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है. Nothing Phone 2a New Edition को आप सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर से 23,999 रुपये में खरीदी कर सकते हैं. इस एडिशन की कीमत में हो सकता है कि कंपनी बदलाव कर सकती है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे भी इस कीमत पर ही खरीदा जा सकेगा.
Nothing to launch a special blue color edition of Nothing Phone (2a) on 29 April, 12 PM
— Technerd (@Technerd_9) April 27, 2024
Exclusively designed for India and will be sold through Flipkart. pic.twitter.com/nvlZTlrb0A
नया होगा फोन और लुक
अगर आप इसे खरीदी करने का सोच रहे हैं तो बता दें कि फोन तो नया मिलने ही वाला है. इसी के साथ आपको इसका लुक भी नया मिलने वाला है. ब्लू कलर ऑप्शन के साथ डिवाइस को मार्केट में लाया जा रहा है. आज दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है मौजूदा फोन की तरह ही इसमें भी वही खूबियां मिलने वाली है.
आपको बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है. इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जबकी दूसरा भी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा जो 50 मेगापिक्सल का होने वाला है. डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट हो सकता है और फोन के पिछले हिस्से में Glyph Interface देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़े: अब इंस्टाग्राम पर होगी क्रिएटर्स की कमाई, आ रहा है Subscription Stories Teaser फीचर