कौन आपका सबसे 'Favourite', Whatsapp लिस्ट में करें ऐड, जल्द लॉन्च होगा शानदार फीचर

    Whatsapp Update: व्हाट्सऐप कंपनी एक बार फिर नया फीचर ऐप में जोड़ने वाली है. इस फीचर को आप सभी Favorites के नाम से जान सकते हैं. काफी यूजफुल होगा लॉन्च होने वाला यह फीचर

    whatsapp new feature launching called favourite how to use news in hindi
    Whatsapp Feature: Photo- Social Media

    Whatsapp Update:

    अगर आप भी Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं, तो आप जानते होंगे कि कंपनी लगातार अपने ऐप को अपडेट करते हुए नए फीचर्स को जोड़ती आ रही है. कई फीचर्स इस समय लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं. वहीं कंपनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से आप अपनी लिस्ट में शामिल सबसे फेवरेट व्यक्ति को सबके साथ हुई चैट से अलग कर सकते हैं. कैसे? आइए जानते हैं.

    Favorites फीचर होगा लॉन्च

    मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप जिस फीचर को ऐड करने जा रही है. उसे आप सभी Favorites के नाम से जान सकते हैं. जैसा की नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें आपके फेवरेट व्यक्ति की बात की जा रही है. कैसे काम करेगा आइए जानते हैं.

    फेवरेट व्यक्ति को करदें लिस्ट से अलग

    आप अपनी चैट लिस्ट से फेवरेट व्यक्ति को अलग कर सकते हैं. इस फीचर की यही खासियत होने वाली है कि कंपनी आपको मौका देगी कि आप एक लिस्ट में शामिल कर सकती है. कहा जा रहा है कि यह सभी यूजर्स के लिए काफी यूजफुल होने वाला है. ऐसा इसलिए ढेरों मैसेज दिनभर आने पर कई बार जरुरी व्यक्ति का मैसेज छूट जाता है. इस कारण इस फीचर को पेश किया जा रहा है.

    Wabetainfo ने दी जानकारी

    Wabetainfo कंपनी ने इस फीचर की जानकारी हर बार की तरह दी है. व्हाट्सऐप पर आने वाले फीचर्स की जानकारी Wabetainfo की ओर से ही दी जाती है. वेबबिटा की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.24.9.33 अपडेट से Favorites फीचर का खुलासा हुआ है. इसका एक स्क्रीनशॉट भी पेश किया गया है.

    अब बार-बार नहीं करना होगा यह काम

    कई बार ऐसा होता है कि हमें लिस्ट में अपने जरुरी व्यक्ति से बात करने के लिए बार-बार खोजना पड़ता है. लेकिन कंपनी ने आपकी इसी समस्या को दूर किया है. बता दें कि इस फीचर की मदद से आप अपने फेवरेट व्यक्ति से आसानी से कर पाएंगे बात.

    यह भी पढ़े: HMD ने बजट रेंज में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन्स, 50 मेगापिक्सल के साथ 5,000 mAh बैटरी पैक से लैस

    भारत