Whatsapp Update:
अगर आप भी Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं, तो आप जानते होंगे कि कंपनी लगातार अपने ऐप को अपडेट करते हुए नए फीचर्स को जोड़ती आ रही है. कई फीचर्स इस समय लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं. वहीं कंपनी अब एक नए फीचर पर काम कर रही है जिसकी मदद से आप अपनी लिस्ट में शामिल सबसे फेवरेट व्यक्ति को सबके साथ हुई चैट से अलग कर सकते हैं. कैसे? आइए जानते हैं.
Favorites फीचर होगा लॉन्च
मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप जिस फीचर को ऐड करने जा रही है. उसे आप सभी Favorites के नाम से जान सकते हैं. जैसा की नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें आपके फेवरेट व्यक्ति की बात की जा रही है. कैसे काम करेगा आइए जानते हैं.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.9.33: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 26, 2024
WhatsApp is working on a favorites feature for the chats tab, and it will be available in a future update!https://t.co/wxpWQcHZd5 pic.twitter.com/NjAtWLLAlR
फेवरेट व्यक्ति को करदें लिस्ट से अलग
आप अपनी चैट लिस्ट से फेवरेट व्यक्ति को अलग कर सकते हैं. इस फीचर की यही खासियत होने वाली है कि कंपनी आपको मौका देगी कि आप एक लिस्ट में शामिल कर सकती है. कहा जा रहा है कि यह सभी यूजर्स के लिए काफी यूजफुल होने वाला है. ऐसा इसलिए ढेरों मैसेज दिनभर आने पर कई बार जरुरी व्यक्ति का मैसेज छूट जाता है. इस कारण इस फीचर को पेश किया जा रहा है.
Wabetainfo ने दी जानकारी
Wabetainfo कंपनी ने इस फीचर की जानकारी हर बार की तरह दी है. व्हाट्सऐप पर आने वाले फीचर्स की जानकारी Wabetainfo की ओर से ही दी जाती है. वेबबिटा की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Android 2.24.9.33 अपडेट से Favorites फीचर का खुलासा हुआ है. इसका एक स्क्रीनशॉट भी पेश किया गया है.
अब बार-बार नहीं करना होगा यह काम
कई बार ऐसा होता है कि हमें लिस्ट में अपने जरुरी व्यक्ति से बात करने के लिए बार-बार खोजना पड़ता है. लेकिन कंपनी ने आपकी इसी समस्या को दूर किया है. बता दें कि इस फीचर की मदद से आप अपने फेवरेट व्यक्ति से आसानी से कर पाएंगे बात.
यह भी पढ़े: HMD ने बजट रेंज में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन्स, 50 मेगापिक्सल के साथ 5,000 mAh बैटरी पैक से लैस