HMD ने बजट रेंज में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन्स, 50 मेगापिक्सल के साथ 5,000 mAh बैटरी पैक से लैस

    HMD Launches New Devices: नोकिया के फोन को बनाने वाली कंपनी HMD ने अपने नए तीन डिवाइस को लॉन्च किया है. फिलहाल यह डिवाइस यूरोप मार्केट में लॉन्च किए गए हैं. काफी कम कीमत में डिवाइस को मार्केट में लाया गया है. आइए डिटेल में आपको कीमत से लेकर खूबियों के बारे में बताते हैं.

    HMD launch three new devices in a budget range know price and specifications full details in hindi
    HMD New smartphones: Photo: Social Media

    HMD Launches New Devices

    आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. Nokia के फोन्स बनाने वाली कंपनी HMD ने यूरोप में अपने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर डाला है. HMD द्वारा लॉन्च किया गया यह फोन किसी कंपनी की साझेदारी में नहीं बनाया गया है. आज हम आपको इन्हीं स्मार्टफोन्स की जानकारी देने आए हैं.

    3 New Devices Luanch

    मार्केट में लॉन्च हुए डिवाइस को आप सभी HMD Pulse, HMD Pulse Pro और HMD Pulse के नाम से जान सकते हैं. इन तीनों ही डिवाइस में ग्राहक को एंड्रॉयड 14 दिया जा रहा है. साथ ही इन डिवसेज को ग्राहक आसानी से रिपेयर भी कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर कितनी होगी कीमत तो घबराइए नहीं बजट रेंज में इन तीनों डिवाइस को मार्केट में लाया गया है. आइए कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

    HMD new device price in india

    कंपनी ने बजट कीमत में इन डिवाइस को मार्केट में पेश किया है. युरोपीय मार्केट में फिलहाल प्रो वेरिएंट की कीमत 180 यूरो यानी भारतीय कीमत के अनुसार 16 हजार रुपये कीमत होने वाली है. वहीं प्लस वेरिएंट की कीमत 160 यूरो यानी 14 हजार 240 रुपये की कीमत होगी. इच्छुक ग्राहक ब्लैक, ग्रीन, पर्पल कलर में इन डिवाइस की खरीदी कर पाएंगे

    HMD new device Specifications in hindi

    इस डिवाइस में 6.6 इंच की HD LCD डिस्प्ले स्क्रीन को जोड़ा गया है. इस डिस्प्ले में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस शामिल होगी. 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट काम करने वाला है. प्रोसेसर की बात अगर करें तो Unisoc T606 प्रोसेसर से यह डिवाइस लैस होगा. स्टोरेज की बात की जाए तो इच्छुक ग्राहक को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ डिवाइस खरीदी करने का मौका मिलने वाला है.

    कैमरा क्वालिटी के तौर पर खूब अच्छे फीचर्स डिवाइस में पेश किए गए हैं. ग्राहक इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप को इस्तेमाल कर पाएंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा

    यह भी पढ़े: भारत में बंद हो जाएगा Whatsapp!,जानिए क्या है कारण

    भारत