Whatsapp Leaving india
Whatsapp के भारत छोड़ने की धमकी से काफी बवाल मचा हुआ है. लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर कंपनी ने ऐसा फैसला क्यों लिया? सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर व्हाट्सऐप ने कहा क्या जिसके सवाल का जवाब लोग इस समय ढूंड रहे हैं.
भारत छोड़ जाएगा व्हाट्सऐप
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सऐप द्वारा End-to-end encrypted मैसेज को लेकर याचिका दर्ज की गई थी. इस याचिका की सुनवाई हुई. जिसमें मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने यह फरमान जारी किया कि यदि उसे एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो वह भारत में अपने काम को समेट कर चला जाएगा. Whatsapp के वकील ने यह दलील कंपनी की ओर से हाई कोर्ट में रखी थी.
कंपनी के वकील ने कोर्ट में यह दलील देते हुए कहा कि देशभर में लोगों का व्हाट्सऐप पर प्राइवेसी को लेकर अटूट विश्वास है. उन्हें इसी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेज के कारण ऐप पर भरोसा है कि उनके द्वारा भेजे गए मैसेज किसी तीसरे व्यक्ति के बीच साझा नहीं किए जा रहे हैं.
क्या है नए IT नियम
नए आईटी नियम के तहत सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप्स कंपनियों को किसी चैट का पता लगाने और मैसेज को सबसे पहले क्रिएट करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए प्रावधान करना जरूरी होगा . दरअसल केंद्र सरकार ने 25 फरवरी, 2021 को 'इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी' (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 का ऐलान किया था. इसमें कहा गया है कि ट्विटर (अब एक्स), फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को नए नियमों को मानना होगा. इसमें कहा गया कि कंपनियों को प्राइवेसी पॉलिसी का ध्यान रखना होगा. साथ ही ऐसे प्रयास करने होंगे, जिनके जरिए यूजर्स प्रतिबंधित कंटेट को न तो बना पाएं और न ही अपलोड कर पाएं. सीधे तौर पर अगर कहा जाए तो आपके मैसेज को आपके अलावा भी पड़ाजा सकेगा. इसी पर व्हाट्सऐप कंपनी ने हाईकोर्ट में कहा कि यदी जबरन कंपनी से एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया तो वह अपना कारोबार भारत से समेट लेगा.
एन्क्रिप्टेड मैसेज क्या होते हैं
इन्हें आसान भाषा में आप इस तरह समझ सकते है कि यदि आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हैं. अब उस व्यक्ति और आप के बीच क्या बात हुई या उस चैट से संबंधित आपकी पर्सनल जानकारी को व्हाट्सऐप या फिर कोई अन्य कंपनी जो यह सुविधा दे आपकी चैट को शेयर नहीं कर सकती है.
यह भी पढ़े: अब Whatsapp से हट जाएगी कॉलिंग की यह समस्या, जल्द मिलेगा इन-ऐप डायलर