Whatsapp AI Voice Command: कुछ समय पहले ही व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में नया AI फीचर को लॉन्च किया है. कंपनी ने AI में नया फीचर एड ऑन किया है. WABetaInfo द्वारा जारी हुई जानकारी के अनुसार व्हाट्सऐप अपने AI के साथ वॉयस कमांड को जोड़ने जा रहा है. यह नया फीचर ऐप के नेक्स्ट अपडेट में शामिल होने वाला है, जो बातचीत को और आसान बनाएगा.
अब नहीं करना पड़ेगा टाइप
अब तक व्हाट्ऐस के एआई से काम करवाने के लिए हमें टाइप यानी एक प्रांप्ट डालने की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन इस वॉयस कमांड के एड ऑन होने के बाद इसमें यूजर्स सीधे बोलकर के एआई बोट को कमांड दे पाएंगे. यह काफी बड़ा अपडेट माना जा रहा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि बोलना टाइप करने की तुलना में बहुत तेज और ज्यादा स्वाभाविक हो सकता है. नया फीचर रियल टाइम वॉयस चैट को इनेबल करेगा, जिससे यूजर्स के लिए अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल किए बिना AI के साथ बातचीत करना आसान हो जाएगा.
कई तरह के मिलेंगे वॉयस ऑप्शन
आपको बता दें कि कंपनी इस फीचर के साथ कई तरह के वॉयस कमांड के कई ऑप्शन देने को तैयार है. यानी आप अपने वॉयस असिस्टेंट की आवाज को खुद चुन सकते हैं. फिर आपके द्वारा चुनी गई आवाज में ही AI आपको जवाब भी देगा.
मिल रहा शॉर्टकट बटन
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए इसका एक शॉर्टकट बटन भी पेश किया गया है. यह शॉर्टकट चैट लिस्ट में फ्लोटिंग एक्शन बटन के रूप में दिखाई देगी. जिसके बाद आप एक ही क्लिक में AI को एक्टिव कर पाएंगे. और वॉयस इंटरैक्शन शुरू कर पाएंगे. इस फीचर को लॉन्च करने के पीछे उद्देश्य AI का सभी को क्विक एक्सेस देना है.
यह भी पढ़े: ट्रांसक्रिप्शन के लिए 1 दबाएं, जियो ने लॉन्च किया कॉल AI , कॉल को टेक्स्ट में ट्रांसलेट कर देगा यह फीचर