What is Jio PhoneCall AI: Jio कंपनी अपने यूजर्स के लिए AI फीचर को लॉन्च कर चुकी है. लेकिन यह AI फीचर फोन कॉल में काफी काम आने वाला है. इस फीचर की मदद से रिकॉर्डिंग, ट्रांसक्रिप्शन और ट्रांसलेशन जैसे सर्विस दिए गए हैं. . इस सर्विस के तहत आपके कॉल को टेक्स्ट में ट्रांसलेट किया जा सकता है. साथ ही साथ कॉलिंग को समराइज करना भी आसान हो जाएगा. आइए आखिर यह फीचर काम कैसे करता है.
ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तमाल करने के लिए आपको जियो फोन कॉल AI नंबर 1800-732-673 को अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ना होगा. इसे कॉल करने के बाद आपको एक Welcome मैसेज भेजा जाएगा. यह वेलकम मैसेज एआई हेल्थ के बारे में आपको जानकारी देगा
एक नबंर दबाए
अगर आप कॉल पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड करना चाहते होंगे इसके लिए आपको #1 नंबर दबाने को कहा जाएगा. इतना ही नहीं इसके बाद आपके कॉलिंग को टेक्स्ट में ट्रांसफर करना शुरू कर देगा. ये फीचर ये भी सुनिश्चित करेगा कि आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है.
कहां मिलेगा डेटा?
अब रिकॉर्ड की हुई बातचीत का डेटा जैसे ट्रांस्क्रिप्शन, समरी और अनुवाद सभी आपके जियो क्लाउड पर जाकर सेव हो जाएगा. इन फाइल्स को आप किसी भी समय पर एक्सेस कर पाएंगे. जियो की ये सर्विस कब उपलब्ध होगी, इसकी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि ये सर्विस दिवाली के आसपास शुरू हो सकती है. इसी के साथ आपको ट्रांस्क्रिप्शन के लिए कई भाषाओं का सपोर्ट मिलने वाला है. इसमें बातचीत का रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा भी मिलेगी.
यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल पर कैसे लगाएं गाना, जानिए तरीका