Amit Shah on 130th Constitutional Amendment Bill: पीएम-सीएम और जेल वाला बिल क्या है, शाह से सुनिए!

    What is the PM-CM and jail bill listen from Shah

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया है कि विपक्ष की कड़ी आलोचनाओं के बावजूद संविधान के 130वें संशोधन से जुड़ा विधेयक संसद में पारित हो जाएगा. इस संशोधन के तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को ऐसे मामलों में पद से हटाने का प्रावधान रखा गया है, जहां उन्हें पांच साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराध के तहत लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार और हिरासत में रखा जाता है.