केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया है कि विपक्ष की कड़ी आलोचनाओं के बावजूद संविधान के 130वें संशोधन से जुड़ा विधेयक संसद में पारित हो जाएगा. इस संशोधन के तहत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को ऐसे मामलों में पद से हटाने का प्रावधान रखा गया है, जहां उन्हें पांच साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराध के तहत लगातार 30 दिनों तक गिरफ्तार और हिरासत में रखा जाता है.