नई दिल्लीः अपना टाइम स्पेंड करने के लिए आज हम कई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन सबसे अधिक और पॉपुलर ऐप जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है. आज हम उसी ऐप में छिपे एक ऐसे फीचर की जानकारी लाए है जो शायद आपको मालूम हो और शायद ना भी. हम बात कर रहे हैं इंस्टाग्राम की.
क्या जानते हैं आप इंस्टा के इस फीचर के बारे में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने एक फीचर को लॉन्च किया है. जिसके तहत आप अपनी प्रोफाइल पिक यानी डीपी पर गाने लगा सकते हैं. हो सकता है कि इस फीचर को आपने देखा हो लेकिन कुछ यूजर्स को इस फीचर के बारे में नहीं मालूम.
प्रोफाइल पर लगाइए मन पसंद गाना
मन पसंद गाना आपकी प्रोफाइल पर ठीक उसी तरह दिखाई देगा जिस तरह आपके नोट्स में आपके दोस्तों को दिखाई देता है. इसे लगाने की प्रक्रिया भी एक दम सिंपल है. आपको सिर्फ अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा और वहां दिखाई दे रहे प्रोफाइल पिक पर क्लिक करना होगा. यहां आपको ऑप्शन दिखाई देगा म्यूजिक सिलेक्ट करने का. आप अपनी पसंद से किसी भी गाने को सिलेक्ट कर सकते हैं और उसे अपनी प्रोफाइल पर लगा सकते हैं.
ऐसे लगाए गाना
आपको यह ऑप्शन सीधे प्रोफाइल पिक के नीचे म्यूजिक का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने पर आपोक गाने ऐड करने के लिए एक प्लस का सिंबल भी दिखाई देगा. यहां आप अपने पसंदीदा गाने के 30 सेकेंड के एक अंश को एड कर सकते हैं. सिलेक्ट करने के बाद गाना प्रोफाइल पर एड हो जाएगा. अब प्रोफाइल पर गाना सुन सकते है.
यह भी पढ़े: अब व्हाट्सऐप को टक्कर देगा मस्क का एक्स, जल्द लॉन्च होगा फ्री कॉलिंग फीचर