Weather Update: लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है, और इसके साथ ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने लगी है. रविवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा, जिससे राजधानी समेत आसपास के इलाकों में मौसम पूरी तरह बदल गया है.
बारिश के साथ गिरा तापमान, और सुबह के समय बादल, बिजली और ठंडी हवाओं ने शहर को एक अलग ही रूप दे दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है.
रात भर बरसात, सुबह तक राहत
दिल्ली के कई इलाकों में बीती रात से लेकर सुबह तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रही. बारिश के कारण राजधानी का तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो बीते दिनों की तेज उमस और गर्मी के मुकाबले एक बड़ी राहत है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव और गाजियाबाद जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी तेज़ बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया, लेकिन लोगों को गर्मी से काफी राहत महसूस हुई.
तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की भी संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पहले से बादल मंडरा रहे हैं. सुबह से ही राजधानी में घने बादल छाए हुए हैं और कई जगहों पर बिजली की गड़गड़ाहट भी सुनी गई है. यह स्थिति आने वाले 2-3 दिनों तक बनी रह सकती है.
आईएमडी का येलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें 7 जुलाई को दिनभर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम 26°C के आसपास रहने का अनुमान है. नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तापमान 31 से 33°C के बीच बना रह सकता है.
12 जुलाई तक जारी रह सकती है बारिश
आईएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होती रह सकती है. खासकर 12 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में मानसूनी प्रभाव बना रहेगा, जिससे लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि हवा की गुणवत्ता में भी सुधार की संभावना है.
लोगों को राहत, किसानों को उम्मीद
बारिश से जहां शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं कृषि पर निर्भर इलाकों के किसानों के लिए भी यह वर्षा काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर की इस बारिश ने जुलाई के पहले सप्ताह को ठंडक और राहत से भर दिया है.
यह भी पढ़ें: अब 15 मिनट में पूरा होगा दिल्ली से गुरुग्राम का सफर, टनल बनने से नहीं लगेगा जाम, जानें गडकरी का प्लान