आखिरकार मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ आई भारी बारिश; विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट

    Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. लंबे समय से गर्मी से बेहाल लोगों को शनिवार देर रात हुई बारिश से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन कई क्षेत्रों में जलभराव और तेज़ हवाओं के चलते परेशानियां भी देखने को मिलीं.

    Weather Update delhi imd red alert
    Image Source: ANI

    Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. लंबे समय से गर्मी से बेहाल लोगों को शनिवार देर रात हुई बारिश से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन कई क्षेत्रों में जलभराव और तेज़ हवाओं के चलते परेशानियां भी देखने को मिलीं.

    तेज़ हवाओं और बारिश ने बदला माहौल

    शनिवार रात जैसे ही भारतीय मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के कुछ घंटे बीते, आसमान में काले बादल छा गए और मौसम का मिज़ाज एकदम से बदल गया. रात करीब 2 बजे से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से लेकर बाहरी इलाकों तथा नोएडा में भारी बारिश हुई, जबकि गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाज़ियाबाद में तेज़ आंधी और हल्की बूंदाबांदी देखी गई.

    IMD का अलर्ट हुआ सटीक

    मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया था. चेतावनी में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने, बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई थी. यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के चलते बनी, जो राजस्थान होते हुए दिल्ली और फिर उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा.

    गर्मी से मिली राहत, लेकिन नहीं टिकेगी ज़्यादा देर

    बारिश ने फिलहाल गर्मी से राहत जरूर दी है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिन का पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि यह ठंडक अस्थायी है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 28 मई के बीच तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी और 26 से 28 मई के दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रात का तापमान भी बढ़कर सप्ताह के अंत तक 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

    अगले कुछ दिन रहेंगे मौसम के लिहाज से अहम

    मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए अहम होंगे. गर्मी एक बार फिर से लौटेगी और लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है, खासकर गर्म हवाओं (लू) से बचने के लिए.
    यह भी पढ़ें:Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें अपने राज्य का हाल