Amul Milk Price Hike/नई दिल्लीः दूध कंपनी अमूल ने सोमवार से दूध के दामों में वृद्धि की है. बता दें कि कंपनी ने 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अब इस 2 रुपये वृद्धि किए गए दामों के साथ आपको दूध की खरीदी करने पड़ेगी.
बढ़ गए अमूल दूध के दाम
अगर आप रोजाना अमूल गोल्ड दूध की खरीदी करते हैं, यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. कंपनी ने अमूल गोल्ड दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के अलावा अमूल शक्ति और टी स्पेशल की कीमतों में भी दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दूध की कीमत में यह बढ़ोतरी आज यानी सोमवार से लागू हो जाएगी.
Amul has increased prices of fresh pouch milk (All variants) by Rs 2 per litre, effective from June 3: Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited pic.twitter.com/lWsgtv44hx
— ANI (@ANI) June 2, 2024
दिल्ली में कितने दाम
अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपके राज्यों में बढ़े हुए दाम के अनुसार 66 रुपये से 68 प्रति लीटर का भुगतान आपको करना होगा. वहीं आधा लीटर दूध आपको 34 रुपये में खरीदी करना पड़ेगा. इसके अलावा अमूल ताजा आधा लीटर की कीमत 26 रुपये से बढ़कर 27 रुपये हो गई है. अमूल शक्ति आधा लीटर की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दी गई है. अमूल ताजा स्मॉल पाउच को छोड़कर सभी के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं.
Cow Milk की कीमत
वहीं अमूल गाय के दूध के लिए उपभोक्ताओं को 56 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे. इसके अलावा अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर होगी.
2023 में हुआ था इजाफा
जीसीएमएमएफ ही अमूल ब्रांड की दूध और डेयरी उत्पादों का विक्रय करने का काम करती है. वहीं इसपर जीसीएमएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर जयन मेहता की ओर से कहा गया है कि सभी प्रकार के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले फरवरी 2023 में ही जीसीएमएमएफ की ओर से दूध के दामों में इजाफा किया गया था. किसानों को अमूल की ओर से उत्पादन लागत की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है. जोकि बेहद जरूरी था.
यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: आंकड़ों का गणित, कितनी पक्की जीत?