त्रिनिदाद और टोबैगो में 'वी लव पीएम मोदी' की गूंज, जानिए विदेश में क्यों हो रही ‘बिहार की बेटी’ की चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच देशों के विदेश दौरे पर हैं और इसी क्रम में वे त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे.

    We love PM Modi echoes in Trinidad and Tobago Bihar ki Beti
    पीएम मोदी | Photo: X/Narendra Modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच देशों के विदेश दौरे पर हैं और इसी क्रम में वे त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस कैरेबियाई देश में 25 वर्षों बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा है, जो ऐतिहासिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है.

    पारंपरिक भोजपुरी चौताल से हुआ स्वागत

    प्रधानमंत्री मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो में जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ, वह देश के साथ भारत के गहरे सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है. जैसे ही पीएम मोदी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे, उनका स्वागत पारंपरिक भोजपुरी चौताल की सांस्कृतिक प्रस्तुति से किया गया. इस अवसर पर त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर, उनके मंत्रिमंडल के 38 सदस्य और चार सांसद भी मौजूद रहे.

    ‘बिहार की बेटी’ कमला बिसेसर को किया सम्मानित उल्लेख

    अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में बसे भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए बिहार के ऐतिहासिक योगदान और प्रवासी भारतीयों के साहस को सलाम किया. उन्होंने कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के पूर्वज भारत के बक्सर जिले से ताल्लुक रखते थे, और इसलिए लोग उन्हें ‘बिहार की बेटी’ के रूप में मानते हैं. मोदी ने उनसे आग्रह किया कि वे महाकुंभ और सरयू का जल गंगा धारा में अर्पित करें, जिससे उनके पूर्वजों की स्मृति को सम्मान मिल सके.

    भारतीय समुदाय से भावुक संवाद

    पीएम मोदी ने वहां बसे भारतीय मूल के नागरिकों से मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "जो लोग वर्षों पहले भारत से यहां आए, उन्होंने अपने परिश्रम और मूल्य आधारित जीवनशैली से इस देश में अपनी पहचान बनाई है. वे आज त्रिनिदाद और टोबैगो के विकास में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं, और इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति से भी गहरा संबंध बनाए रखा है."

    भारत को जानिए क्विज के विजेताओं से मुलाकात

    प्रधानमंत्री ने 'भारत को जानिए' क्विज के स्थानीय विजेताओं – शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो – से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता विश्वभर में भारतीय युवाओं को भारत से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही है और यह सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने का एक प्रभावशाली माध्यम है.

    ये भी पढ़ेंः ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को संसद की मंजूरी... अमेरिका नहीं, अब चीन बनेगा सुपरपावर!