WAR 2 Trailer: ऋतिक रोशन-Jr. NTR की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, कियारा से भी नजरें नहीं हटा पाए फैंस; देखिए VIDEO

    WAR 2 Trailer: फिल्मों में जब एक नहीं, दो पावरहाउस एक्टर्स आमने-सामने हों, तो पर्दा खुद कांपने लगता है. ‘वॉर 2’ का ट्रेलर देखकर दर्शक अपनी कुर्सी पर टिके नहीं रह पाएंगे.

    WAR 2 Hrithik Roshan Jr NTR film Trailer released VIDEO
    Image Source: Social Media

    WAR 2 Trailer: फिल्मों में जब एक नहीं, दो पावरहाउस एक्टर्स आमने-सामने हों, तो पर्दा खुद कांपने लगता है. ऐसा ही कुछ नजारा है ‘वॉर 2’ के ट्रेलर में, जिसे देखकर दर्शक अपनी कुर्सी पर टिके नहीं रह पाएंगे. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मौजूदगी ने ट्रेलर को सिर्फ एक प्रोमो नहीं, बल्कि एक इमोशनल-एक्शन राइड बना दिया है.

    इस बार ऋतिक ‘कबीर’ के किरदार में एकदम अलग रंग में लौटे हैं. न सिर्फ उनका लुक बदला है, बल्कि उनके डायलॉग्स और चाल-ढाल में एक अजीब सी बेचैनी, एक रहस्य है – जैसे कुछ बड़ा होने वाला हो. दूसरी तरफ साउथ के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर ने एंट्री ली है, एक ऐसे किरदार में जो पूरी तरह ग्रे है – न पूरी तरह अच्छा, न पूरी तरह बुरा और ये ही उसका सबसे खतरनाक पहलू है. एनटीआर की आंखों में जो खामोश गुस्सा है, वो ऋतिक के सधे हुए उग्र तेवर से भिड़ता है और दोनों के बीच टकराव ट्रेलर की सबसे ज़बरदस्त चीज़ बन जाता है.

    क्लासिक भगवद्गीता का श्लोक और ट्रेलर का बैकबोन

    ट्रेलर की शुरुआत होती है ऋतिक की गूंजती हुई आवाज से, जो कहता है कि उसने अपना नाम, पहचान और सब कुछ छोड़ दिया है – सिर्फ एक साया बनने के लिए और इसी साए के बीच ट्रेलर में आता है भगवद्गीता का प्रसिद्ध श्लोक:

    "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन" यानि, तुम्हारा हक सिर्फ कर्म करने में है, फल की चिंता मत करो. ये लाइन फिल्म के टोन को सेट कर देती है – ये सिर्फ एक स्पाई थ्रिलर नहीं, बल्कि एक गहरे दर्शन से लिपटी एक्शन गाथा है.

    हर सेकंड में पसीना छुड़ाने वाला एक्शन

    यह ट्रेलर कम और सिनेमैटिक रोलर कोस्टर ज्यादा है. बंदूकें, ब्लास्ट, बाइक चेस, हवाई जहाज से कूदते एजेंट और दमदार संवाद – सब कुछ इतनी तेजी से होता है कि पलक झपकाने की फुर्सत नहीं मिलती. लोकेशंस ग्लोब-ट्रॉटिंग हैं – कभी यूरोप की बर्फीली वादियां, तो कभी एशिया के डार्क अंडरग्राउंड क्लब्स. हर फ्रेम में पैसा, मेहनत और विजन झलकता है.

    स्पाई यूनिवर्स की अब तक की सबसे अहम भिड़ंत

    ‘वॉर 2’, यशराज स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है और ऐसा लगता है कि इसने अब तक की सभी फिल्मों से एक कदम आगे निकलने की ठान ली है. इसके पहले ‘पठान’, ‘टाइगर’ और ‘वॉर’ जैसी फिल्में इस यूनिवर्स को सेट कर चुकी हैं. लेकिन ‘वॉर 2’ पहली बार एक ऐसी कहानी पेश कर रही है जिसमें दो हीरो नहीं, दो विरोधी हैं – और शायद दोनों ही अपने-अपने तरीके से सही.

    14 अगस्त को फटेगा पटाखा

    मेकर्स ने जब ट्रेलर रिलीज किया तो कैप्शन में लिखा – ‘तूफान के लिए तैयार हो जाइए, युद्ध अब शुरू होता है!’ सच कहें तो ट्रेलर देखकर लगता है कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक सिनेमाई युद्ध है. फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी – हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी. यानी पूरे देश को एक ही दिन ये हाई-वोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलेगी.

    ये भी पढ़ेंः RCB के साथ ये क्या हो रहा? यश दयाल का एक नया विवाद; 17 साल की नाबालिग से रेप का आरोप