Vivo Y200 Pro Launched in india
नई दिल्लीः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में बजट रेंज के अंदर नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को आप सभी Vivo Y200 Pro के नाम से जान सकते है. ग्राहक इस डिवाइस को 25 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीदी कर सकते हैं. अगर इसी रेंज में आप एक अच्छे फोन की तलाश कर रहे थे तो इसे खरीदी वाली लिस्ट में जोड़ सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने इस फोन पर आकर्षक डिस्काउंट भी ग्राहक को ऑफर किया है.
Vivo Y200 Pro Price
कीमत की अगर बात करें तो बजट रेंज में फोन को मार्केट में लाया गया है. इच्छुक ग्राहक 8GB 128GB मॉडल को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं उपलब्धता की अगर बात की जाए तो ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट या फिर कंपनी की ही आधिकारिक वेबसाइट पर विजेट करके इस फोन की खरीदी कर पाएंगे. ऑफलाइन स्टोर्स पर भी हैंडसेट उपलब्ध होगा.
Vivo Y200 Pro को 45 रुपये देकर खरीदी कर सकते हैं
जैसा की बताया की इस कम कीमत के साथ भी कंपनी अपने ग्राहक को आकर्षक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है. इस ऑफर के तहत एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक सहित अन्य का उपयोग करके स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक 2500 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं या हर दिन 45 रुपये देकर बिल्कुल नया Y200 प्रो 5G खरीद सकते हैं,
Gear up to #FlauntYourSlim! The all new #vivoY200Pro #5G is here. Hurry! Grab our exciting offers and Book yours now.
— vivo India (@Vivo_India) May 21, 2024
Click the link below to buy now.https://t.co/fsFF6IwBwE#ItsMyStyle pic.twitter.com/v3h04DQ0xU
Vivo Y200 Pro Specifications in india
कंपनी का कहना है कि यह फोन इस सेगमेंट में काफी पतला 3डी कवर्ड डिस्प्ले के साथ मार्केट में या है.
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
एमोलेड डिस्प्ले
रियर में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप पेश किया गया है.
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC से लैस
8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस मिलने वाली है.
64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमार मौजूद है.
सुरक्षा के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़े: CHATGPT हुआ अपग्रेड, अब हिन्दी में भी कर पाएंगे इस्तेमाल-50 से अधिक भाषाओं का मिला एक्सेस