CHATGPT हुआ अपग्रेड, अब हिन्दी में भी कर पाएंगे इस्तेमाल-50 से अधिक भाषाओं का मिला एक्सेस

    How to Use ChatGPT in Hindi: AI टेक्नोलॉजी टूल चैट जीपीटी कंपनी ने अपने टूल को अपग्रेड किया है. इस शानदार अपग्रेड के बाद 50 से भी अधिक भाषा का एक्सेस यूजर्स को दिया जा रहा है. यानी अब आप अपनी पसंदीदा भाषा को चूज़ कर इस टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें हिन्दी भाषा भी शामिल है.

    CHATGPT हुआ अपग्रेड, अब हिन्दी में भी कर पाएंगे इस्तेमाल-50 से अधिक भाषाओं का मिला एक्सेस
    How to Use ChatGPT in Hindi- Photo: ANI

    How to Use ChatGPT in Hindi

    नई दिल्लीः Chat GPT कंपनी ने हालही में अपने नए AI मॉडल GPT-4o को लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी ने ChatGpt को अपडेट किया है. यह शानदार अपडेट हिन्दी यूजर्स के लिए काफी काम में आने वाला है. दरअसल कपनी ने 50 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट दिया है.

    इन भाषाओं का मिला सपोर्ट

    अब यूजर्स टूल के अंदर 50 से भी अधिक भाषाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे इनमें हिंदी, बंगाली, मराठी, पंजाबी, तमिल, उर्दू, फ्रैंच, ग्रीक, कन्नड़ व कोरियन आदि भाषाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर्स अब चैटजीपीटी से अंग्रेजी के अलावा, इन सभी भाषाओं में सवाल पूछ सकेंगे और इसका जवाब भी पा सकेंगे. 

    इस कारण नहीं कर पा रहे थे इस्तेमाल

    कुछ यूजर्स टूल में केवल इंग्लिश लैंग्वेज होने के कारण उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे ते. लेकिन अब आपकी इस समस्या का हल कंपनी ने निकाल डाला है. अब इनमें और भी अधिक भाषाओं का एक्सेस दे दिया है. जिसके तहत आप इसका इस्तेमाल हिन्दी में भी कर सकते हैं. बता दें कि यूजर्स न केवल फोन पर बल्कि वेब यूजर्स भी इसका आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे.

    How To Use ChaGpt On APP

    ऐप पर इस्तेमाल करने के लिए हम जानकारी लेकर के आए हैं. आप स्मार्टफोन पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले अपने फोन में ऐप को डाउनलोड कर उसे ओपन कर लीजिए. उसके बाद आपको टॉप पर दिख रहे दो ड्रॉप मेन्यू ऑप्शन दिखाई देगा. जिसपर आपको क्लिक करना होगा.  यहां बॉटम में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें. अब आपको लैंग्वेज ऑप्शन में जाना होगा. यहां कई भाषाओं का स्पोर्ट आपको दिखाई देगा. जिसको चुनकर आप आसानी से इसका इस्तेमाल उसी भाषा में अपने फोन पर कर सकते हैं.

    How To Use ChatGpt On Web

    अगर आप इसका इस्तेमाल वेब यानी कंप्यूटर पर करना चाहते हैं. आपको अपने वेब ब्राउजर पर ChatGPT को ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप बॉटम पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा. यहां जनरल सेटिंग्स पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें, और उसी भाषा में आप टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे

    यह भी पढ़े: अब स्कैम कॉल्स पर लगेगी रोक, Google Gemni Nano देगा वॉर्निंग, इवेंट में हुआ पेश

    भारत