Vivo T3x 5G भारतीय मार्केट में आज हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

    Vivo T3x 5G: आज भारतीय बाजार में कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन वीवो कंपनी लॉन्च करने जा रही है. इस फोन में ग्राहक को कम कीमत के साथ शानदार खूबियां मिलने वाली हैं. आइए डिटेल में आपको कीमत से लेकर खूबियों के बारे में बताते हैं.

    Vivo T3x 5G launching today in a budget price know price and specifications full details in hindi
    Vivo T3x 5G- Photo: Vivo

    Vivo T3x 5G launching today 

    15 हजार की कीमत में बढ़िया फोन तलाशने वाले ग्राहकों के लिए यह जानकारी काफी काम आने वाली है. आज मार्केट में Vivo कंपनी अपना शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. विवो का यह फोन 5जी होने वाला है. ग्राहक हैंडसेट को Vivo T3x 5G के नाम से जान सकते हैं. आइए डिटेल में इस फोन के बारे में जानते हैं.

    आज होगा मार्केट में Vivo T3x 5G स्मार्टफोन लॉन्च

    कम कीमत में इस फोन में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स को जोड़ा है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसे लाइव कर दिया गया है. इससे यह साफ होता है कि कंपनी इसे बिक्री के  लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ही बेचने वाली है. वहीं साइट पर इसके कुछ खुबियों का भी खुलासा किया गया है. जिसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करने आए हैं.

    कितने बजे होगा लॉन्च

    मिली जानकारी के अनुसार आज 12 बजे इसे मार्केट में लॉन्च किया जान वाला है. वहीं फोन की कीमत से संबंधित जानकारी को खुद कंपनी ने पुष्टि की है. यानी बजट की चिंता करने की आपको चिंता नहीं करनी पड़ेगी आप जो बजट सोच कर आए हैं. उसी में आपको यह फोन खरीदी करने का मौका मिलने वाला है. आइए एक नजर कीमत की ओर डाल लेते हैं.

    Vivo T3x 5G Price in india

    इसे किफायती कीमत में मार्केट में पेश किया जाना है. 15 हजार रुपये डिवाइस की कीमत होने वाली है. इस कीममत में ग्राहक को दो कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं. सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस कलर ऑप्शन्स के साथ आप इस फोन की खरीदी कर सकते हैं. बात करें उपलब्धता की तो फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक साइट से भी फोन की खरीदी की जा सकती है.

    Vivo T3x 5G Specifications in india

    खूबियां काफी खास होने वाली है. कम कीमत में ग्राहक को 6 हजार एमएएच की बैटरी पावर मिलने वाली है. इसके साथ 44 वॉट का फ्लैश चार्ज स्पोर्ट मिलेगा. डिवाइस का डिजाइन ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में मदद करेगा. 5.60 लाख अंतुतु स्कोर करने वाला स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगाया जाएगा.  कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में यह फोन काफी फास्ट होने वाला है.

    यह भी पढ़े: Moto G64 5G सस्ता फोन, कीमत कम है लेकिन खूबियां है शानदार

    भारत