Moto G64 5G launched in india
अगर आप एक सस्ते स्मार्टफोन को खरीदी करने का इंतजार कर रहे हैं, तो अब ऐसा समझिए की आपका इंतजार खत्म हो चुका है. स्मार्टफोन बाजार में Motorola कंपनी ने Moto G64 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. बजट में पेश की गई है इस स्मार्टफोन में आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन में क्या खूबियां मिलने वाली है.
Moto G64 5G Price In india
जैसा की बताया कि कंपनी ने इस फोन को बजट कीमत में पेश किया है. ग्राहक Moto G64 स्मार्टफोन को 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस की कीमत में खरीदा जा सकता है. कीमत की बात की जाए तो इसे 14,999 रुपये पेश किया गया है. वहीं इसका दूसरा वेरिएंट ऑप्शन भी मार्केट में पेश किया गया इसकी कीमत 16,999 रुपये में पेश किया गया है. आपको बता दें की यह डिवाइस इंट्रोडक्ट्री प्राइस के रूप में पेश किया गया है.
कैसे कर सकते हैं खरीदी
उपलब्धता की बात की जाए तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर खरीदी कर सकते हैं. इसी के साथ मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से आप इसे आसानी से खरीदी कर सकते हैं. कंपनी की ओर से ग्राहक को हजार रुपये का इंस्ट्रैंड डिस्टांट दिया जा रहा है. लेकिन उन्हें ही मिलेगा जो यूजर्स HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के तहत फोन की खरीदी करेंगे.
Moto G64 5G Specifications in india
Moto G64 5G यह हैंडसेट एंड्रायड 14 पर आधारित होने वाला है. वहीं कंपनी इसके साथ एक ही एंड्रायड अपडेट देने वाली है. तीन सिक्योरिटी अपडेट भी ग्राहक को इस फोन में दिया जाने वाल है. वहीं इस डिवाइस में 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ फुल एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन आपको इस डिवाइस में दिया जा रहा है.
वहीं इसके साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्पोर्ट, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर मिलने वाला है. कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावरफुल बैटरी पैक के तौर पर इस डिवाइस में 6 हजार एमएएच की बैटरी पैकअप के साथ आने वाला है. इसे 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलने वाला है.
यह भी पढ़े: Twitter X पर नया अकाउंट बनाने के देने होंगे पैसे, जानें वजह