'कुत्ते की दुम टेड़ी..', पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने पर वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूटा, कही ये बड़ी बात

    पाकिस्तान एक बार फिर वही कर गया जिसकी उससे उम्मीद थी. 10 मई की शाम 5 बजे जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, आम लोग थोड़ी राहत की सांस ही ले रहे थे कि ठीक तीन घंटे बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़कर हमला कर दिया. इस हरकत ने सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के दिलों में गुस्से की आग भड़का दी. सोशल मीडिया पर तो ये गुस्सा उबाल मारने लगा.

    Virender Sehwag call pakistan dog India Pakistan War
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    पाकिस्तान एक बार फिर वही कर गया जिसकी उससे उम्मीद थी. 10 मई की शाम 5 बजे जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ, आम लोग थोड़ी राहत की सांस ही ले रहे थे कि ठीक तीन घंटे बाद पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़कर हमला कर दिया. इस हरकत ने सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के दिलों में गुस्से की आग भड़का दी. सोशल मीडिया पर तो ये गुस्सा उबाल मारने लगा.

    पाकिस्तान पर भड़के सहवाग

    भारत के पूर्व क्रिकेटर और ट्विटर पर अपने दो टूक अंदाज़ के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मौके पर चुप्पी नहीं साधी. उन्होंने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,'कुत्ते की दुम टेड़ी की टेड़ी ही रहती है.' इस एक लाइन में पाकिस्तान की पूरी कहानी बयां कर दी गई. बिना नाम लिए ही सहवाग ने पूरी दुनिया को बता दिया कि पाकिस्तान पर भरोसा करना समय की बर्बादी है.

    पाकिस्तान की इस हरकत पर सहवाग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "जब उसके पास चुप रहने का मौका था, उन्होंने अपने आतंकवादियों को बचाने के लिए युद्ध छेड़ दिया. यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है. हमारी सेना उन्हें ऐसा जवाब देगी, जिसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा."

    पाकिस्तान का ट्रंप कार्ड भी फेल

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद घोषणा की थी कि अमेरिका की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान “पूर्ण संघर्ष विराम” पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने इसे कूटनीतिक सफलता करार दिया था. लेकिन पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में इस समझौते की धज्जियां उड़ा दीं.

    विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

    पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गई. विदेश सचिव ने विक्रम मिस्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है." 

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि, "यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे. सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं."

    ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान ने किया समझौते का उल्लंघन, सेना को दी गई खुली छूट..' सीजफायर तोड़ने पर MEA ने क्या कहा?