इस सिंगर ने किंग कोहली से मोल ली दुश्मनी, विराट के फैंस को बताया 'जोकर', जानें क्या है इस रार की जड़

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अक्सर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर एक ‘लाइक’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. मामला अभिनेत्री अवनीत कौर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जुड़ा है, जिस पर विराट का ‘लाइक’ करना कुछ यूज़र्स को हैरान कर गया. जैसे ही ये बात सामने आई, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

    virat kohli rahul vaidya jokar controversy
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अक्सर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह सोशल मीडिया पर एक ‘लाइक’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं. मामला अभिनेत्री अवनीत कौर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट से जुड़ा है, जिस पर विराट का ‘लाइक’ करना कुछ यूज़र्स को हैरान कर गया. जैसे ही ये बात सामने आई, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.

    विवाद बढ़ता देख विराट कोहली ने तुरंत स्थिति स्पष्ट करते हुए एक ऑफिशियल बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि ये 'लाइक' जानबूझकर नहीं किया गया था, बल्कि उनकी फीड को क्लीन करते समय एल्गोरिदम की वजह से गलती से इंटरैक्शन हो गया.

    सिंगर राहुल वैद्य ने लिया पंगा

    विराट की इस सफाई के बाद मामला यहीं शांत नहीं हुआ. सिंगर राहुल वैद्य ने इस मौके पर तंज कसने में देर नहीं लगाई. उनका कहना है कि विराट कोहली ने पहले ही इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर रखा है. सिंगर ने विराट का जमकर मजाक उड़ाया है और उनके साथ-साथ कंट्रोवर्सी में विराट कोहली के फैंस को भी शामिल कर लिया है. राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर बताया है. 

    इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

    उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे हार्डी संधू का गाना ‘जोकर’ गाते हुए नजर आए. कैप्शन में राहुल ने लिखा कि "कल से ये मेरा फेवरेट सॉन्ग है", साथ ही उन्होंने जोकर की इमोजी का भी इस्तेमाल किया.

    क्या राहुल वैद्य फेम के लिए कर रहे ये सब?

    राहुल का यह कदम उनके फैंस और विराट समर्थकों के बीच नए विवाद का कारण बन गया है. जहां कुछ लोग राहुल के मज़ाकिया अंदाज़ को हल्के में ले रहे हैं, वहीं कई सोशल मीडिया यूज़र्स इसे 'फेम के लिए किया गया प्रयास' मान रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: 'मुझसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन..', विराट कोहली ने क्यों छोड़ी कप्तानी? अब पॉडकास्ट में खुद किया खुलासा