VIRAL VIDEO: दिल्ली मेट्रो में युवक-युवती ने हद पार कर दी, खूब हुआ ड्रामा; देखिए वीडियो

    दिल्ली मेट्रो में आए-दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. कभी कपल किस करते हुए पकड़े जाते हैं, तो कभी किसी का गाना वायरल हो जाता है.

    VIRAL VIDEO man woman crossed limits in Delhi Metro kkv
    वीडियो ग्रैब | Photo: X

    दिल्ली मेट्रो में आए-दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. कभी कपल किस करते हुए पकड़े जाते हैं, तो कभी किसी का गाना वायरल हो जाता है. इसी बीच दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़का और लड़की आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच खूब थप्पड़बाजी हुई.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    वीडियो में देखा जा सकता है कि ये मुद्दा सीट विवाद से शुरू हुआ और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाने लगे. वीडियो में पहले लड़की को गुस्से में सीट पर पैर रखते हुए देखा जा सकता है और फिर वो लड़के को चप्पल मारने की कोशिश करती है. लड़की के इतना करते ही लड़का अपनी सीट से उठता है और लड़की को एक जोर का थप्पड़ लगाता है.

    वीडियो पर जमकर आ रहे कमेंट्स

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां पर और भी सीट खाली हैं. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि महिला जानबुझकर लड़के के साथ पंगा लेने की कोशिश कर रही है. चूंकि, वहां पर और भी सीट खाली हैं तो लड़की कहीं और भी जाकर बैठ सकती थी, लेकिन लड़की उसी लड़के से भिड़ने की कोशिश करती रहती है, जिसका अंजाम ये होता है कि लड़का लड़की को जोर का थप्पड़ जड़ देता है.

    ये भी पढ़ेंः मिडिल ईस्ट संघर्ष के बीच भारत क्यों आ रहे ईरान के डिप्टी विदेश मंत्री? जानिए पूरी डिटेल

    भारत