लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी में मेस के कर्मचारी के आलू को पैर धोने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद छात्र भड़क गए हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी कमेंट की बौछार कर दी है और कर्मचारी की पर कार्रवाई करने की मांग की है.
यूनिवर्सिटी के मेस कर्मचारी ने इस तरह की गलत हरकत
वायरल हो रहे इस वीडियो को पोस्ट करने वाले दावा कर रहे हैं कि यह लखनऊ यूनिवर्सिटी में बने नए कैम्पस 'होमी जहांगीर भाभा हॉस्टल' का है, जिसमें एक मेस कर्मचारी आलू को पैरों से धोता दिख रहा है.
छात्रों ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और मेस कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक शख्स को टब में आलू को पैरों से धोते देखा जा सकता है. वह पानी की पाइप लगाकर आलू से भरे टब में खड़ा होकर दोनों पैरों से आलू धो रहा है. उसकी इसी हरकत ने इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है. यूनिवर्सिटी के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं मामले में लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढे़ं : हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज़ पति बेन एफ्लेक का होगा तलाक, 2 साल पहले शादी का इस तरह होगा एंड
सोशल मीडिया यूजर्स ने बरसाए कमेंट्स
मेस कर्मचारी के पैर से आलू धोने इस वीडियो जमकर नाराजगी जाहिर की है.
एक यूजर ने लिखा- भाई नई आलू है. उसमें मिट्टी ज्यादा होती है, वही साफ कर रहा है. तुम लोग भी, अरे पागलों वो 50 किलो आलू एक साथ धो रहा है.
दूसरे यूजर ने मौज लेते हुए लिखा दावत-ए-इश्क!
तीसरे ने कहा कि वो सिर्फ आलू धो रहे है. अभी वो उसको उबालेंगे भी. चौथे यूजर ने लिखा अच्छा है कि मैं हॉस्टल में नहीं हूं.
इस हैंडल से पोस्ट हुआ है ये वीडियो
Instagram पर यह रील @lucknowwaleyt नाम के हैंडल से पोस्ट की गई है. जिस पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर मामले पर बात रखी है. कैप्शन में लिखा- "छात्रों का कहना है कि यह घटना न केवल अस्वच्छता (गंदगी) की समस्या को दिखाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि छात्रावास के कर्मचारी खाने की क्वालिटी को लेकर कितने लापरवाह हैं."
यह भी पढ़ें : 'हमें पूरा भरोसा कि दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव होंगे', BJP उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने क्यों की EC की तारीफ?