Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिक्षा और पर्यावरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने एक नई और प्रेरणादायक पहल की है. इस पहल के तहत न केवल मेधावी विद्यार्थियों को प्रशासनिक जिम्मेदारी का अनुभव मिलेगा, बल्कि प्रदेश की नदियों को भी जनउत्सव के माध्यम से संरक्षण का मंच मिलेगा.
टॉपर्स बनेंगे एक दिन के DM-SP
राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इस फैसले का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्यों की प्रत्यक्ष जानकारी देना और उनमें नेतृत्व क्षमता तथा आत्मविश्वास को बढ़ाना है.
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के लिए सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर जल्द ही कार्यान्वयन की कार्ययोजना तैयार की जाए.
नदी उत्सव से जुड़ेगा जनमानस
सरकार की दूसरी बड़ी घोषणा नदी उत्सव है, जिसका उद्देश्य नदियों को केवल जलस्रोत नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और जीवनदायिनी धरोहर के रूप में प्रस्तुत करना है. इस उत्सव को जनसहभागिता के माध्यम से मनाया जाएगा, जिसमें नदियों की सफाई, पुनर्जीवन और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य की नदियां हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य की धरोहर हैं. इन्हें स्वच्छ और संरक्षित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.” नदी उत्सव के माध्यम से नदियों के महत्व को समझाने और जल संरक्षण को जन-आंदोलन बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Viral Video: झरने में मजे से नहा रहे थे टूरिस्ट, अचानक पानी में आ गया 6 फीट लंबा सांप, देखते ही मची अफरा-तफरी